
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं। इसके पीछे कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेदार माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से सामने आए हैं। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के XBB.1.16 वैरिएंट के कुल 76 केस पाए गए हैं। कोरोना के इस वैरिएंट के चलते नई लहर की आशंका बढ़ सकती है।
किस राज्य में कितने केस ?
कर्नाटक – 30
महाराष्ट्र – 29
पुडुचेरी – 7
दिल्ली – 5
तेलंगाना – 2
गुजरात – 1
हिमाचल प्रदेश – 1
ओडिशा – 1
XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया : INSACOG
भारतीय SARS- CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) डेटा के आंकड़ों के मुताबिक, XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। जब दो सैंपल इस वैरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि फरवरी में कुल 59 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। मार्च में अब तक XBB 1.16 के 15 केस पाए गए हैं।
12 देशों में पाया गया XBB 1.16 वैरिएंट
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व संयोजक विपिन एम वशिष्ठ ने कहा कि नया XBB 1.16 वैरिएंट अब तक कम से कम 12 देशों में पाया गया है। जिसमें भारत में सबसे ज्यादा मामले हैं, इसके बाद अमेरिका, ब्रुनेई, सिंगापुर और यूके हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा- भारत में पिछले 14 दिनों में मामलों में 281 फीसदी की वृद्धि हुई है और मौतों में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है।
New XBB.1.16 aka #Arcturus variant has now been detected in at least 12 countries.
Highest cases in India followed by the US, Brunei, Singapore and the UK.
In India, there is a 281% increase in cases 17% increase in deaths over the past 14 days. 1/
— Vipin M. Vashishtha (@vipintukur) March 17, 2023
XBB 1.16 वैरिएंट के लक्षण
- सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- थकान
- गले में खराश
- नाक बहना और खांसी
- पेट दर्द
- बेचैनी
- दस्त
126 दिन बाद एक दिन में कोरोना के 800 से ज्यादा केस
भारत में H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ कोरोना मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में शनिवार को 126 दिन बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के 800 से अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 841 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,389 हो गई है।
वहीं, देश में कुल कोरोना संक्रमित मामले 4,46,94,349 हो गए हैं। बीते दिन चार मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,799 हो गई है। मरने वाले व्यक्तियों में एक झारखंड, एक महाराष्ट्र और दो केरल के थे। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,58,161 हो गई है और डेथ रेट 1.19% है।
ये भी पढ़ें- H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का खतरा बढ़ा! वडोदरा में पहली और देश में तीसरी मौत, बिहार में मिला नया केस