
मुकेश झा, जबलपुर। बाजनामठ शास्त्री नगर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गई, जब वहां के रहवासियों को पता चला कि आज नगरीय प्रशासन द्वारा बुलडोजर से उनके आशियानों को तोड़ा जाएगा। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और सभी रहवासी एक जगह पर एकत्रित हो गए। इसी दौरान भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। जिस बिल्डर ने वहां पर प्लॉटिंग करके लोगों को जमीन बेची हैं, वो जमीन दअरसल ग्रीन बेल्ट में आती है। यही वजह है कि कॉलोनी को अवैध घोषित कर दिया गया है। जिसका नोटिस पूर्व में नगरीय प्रशासन ने वहां के वाशिंदों को दे दिया गया है।
महापौर, निगम अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पहुंचे मौके पर
घटनास्थल पर महापौर जगत बहदूर सिंह अन्नू सहित नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौरभ नाटी शर्मा, अभिषेक चौकसे, भाजपा के अभिलाष पांडे सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर कॉलोनीवासियों को समझाइश दे रहें थे।
बिल्डरों पर हो सकती है FIR
जानकारी के मुताबिक, शास्त्री नगर में जो प्लॉटिंग की गई है उन बिल्डरों पर अपराधी मामला दर्ज हो सकता है। दरअसल, जो जमीन लोगों को बेची गई है वो जमीन ग्रीन बेल्ट के अंतर्गत आती है। जिसे बिल्डर ने अपनी मनमानी तरीके से बेच दी है।
नेताओं ने कहा- लोगों ने लाखाें रुपए लगाकर मकान बनाए हैं। तीन दिन में आप इन्हें कैसे गिरा दोगे। कम से कम 7 दिन का समय दिया जाना चाहिए।@INCMP @BJP4MP #MPNes #NagarNigam #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7LTFGN249F
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 10, 2023
रहवासियों ने मीडिया से बातचीत करने से किया इंकार
मीडिया ने जब पीड़ितों से बात की तो उनका कहना था कि अभी वह मीडिया से कुछ भी बात नहीं करेंगे। दरअसल, अभी उन्हें बात करने से मना किया गया है। जब उनसे पूछा गया कि किसने मीडिया से बात करने से मना किया है तो उन्होंने चुप्पी साध दी।
3 दिन में एक हजार परिवार कैसे हटेंगे ?
नगरीय प्रशासन की इस कार्रवाई से जनप्रतिनिधियों का भी कहना है कि तीन दिन में एक हजार परिवार को कैसे हटाया जा सकेगा। अगर यह कॉलोनी अवैध है तो फिर इसे वैध भी किया जा सकता है। प्रशासन को इसके लिए वहां के रहवासियों को पर्याप्त समय देना चाहिए।
#जबलपुर : शास्त्री नगर में 1,000 मकानों को अवैध बताकर नगर निगम ने दिया नोटिस। अमले के पहुंचने की सूचना पर महापौर #जगत_बहादुर_सिंह_अन्नू, नेता प्रतिपक्ष के अलावा भाजपा -कांग्रेस के पार्षद पहुंचे। कहा- बिल्डरों ने की गड़बड़ी। @JagatAnnu @INCMP @BJP4MP #MPNes #PeoplesUpdate pic.twitter.com/UTo4khAebc
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 10, 2023