बॉलीवुडमनोरंजन

Sushant Singh Rajput Case: NCB की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक आरोपी, दावा- सुशांत को ड्रग्स की लत लगाई गई

सुशांत सिंह की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ा खुलासा किया है। NCB ने कहा कि रिया ने ही सुशांत को ड्रग्स दी थीं। चार्जशीट में रिया के भाई शोविक समेत 35 लोगों को आरोपी बनाया गया है। उनपर हाई सोसायटी और बॉलीवुड के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का चार्ज लगाया है। इस केस की स्पेशल कोर्ट में 27 जुलाई को सुनवाई होनी है।

साजिश के तहत हुई चीजें!

NCB ने कहा कि सभी आरोपियों ने मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच एक साजिश रची, ताकि वह ‘‘बॉलीवुड और हाई सोसायटी’’में ड्रग्स का वितरण, बिक्री और खरीद कर सकें। आरोपियों ने मुंबई रीजन में ड्रग्स तस्करी को फाइनेंस किया और गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया। बता दें कि, अगर रिया दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 10 साल की जेल की सजा सुनाई जा सकती है।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

ड्राफ्ट के मुताबिक, रिया ने एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 8[c] के साथ 20[b][ii]A, 27A,28, 29 & 30 के तहत अपराध किया है। उनके पास न तो कोई वैलिड परमिट था और न ही किसी प्रकार का कोई लाइसेंस। सभी पर NDPS एक्ट की धारा 27, 27A (अवैध ट्रैफिकिंग और अपराधियों को शरण देना ), 28 (अपराध का प्रयास करना) और 29 (आपराधिक साजिश को उकसाना) के तहत केस दर्ज किया गया है।

ड्रग पैडलर्स के साथ संपर्क में था रिया का भाई

रिया के भाई शोविक के खिलाफ तय आरोप बताते हैं कि वो ड्रग पैडलर्स के साथ लगातार संपर्क में था। वो गांजा, चरस/हशीश की डिलीवरी के लिए ऑर्डर देता था। रिया चक्रवर्ती ने आरोपी सैमुअल मिरांडा, भाई शोविक, दीपेश सावंत और अन्य आरोपियों से गांजा लिया था और इसे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचाया था। एक्ट्रेस ने मार्च और सितंबर 2020 के बीच ड्रग पेडलर्स को भुगतान किया था।

पिठानी का ड्रग्स केस से क्या लिंक?

एनसीबी का आरोप है कि सुशांत के खास दोस्त सिद्धार्थ पिठानी आरोपी सैमुअल मिरांडा, शोविक, दीपेश सावंत, रिया और सुशांत के साथ ड्रग्स/गांजा की खरीद के लिए सीधे संपर्क में था। ये ड्रग्स/गांजा सुशांत और बाकियों के सेवन के लिए जनवरी 2020 से अगस्त 2020 के दौरान खरीदा गया था। वीड और गांजा समेत दूसरे ड्रग्स सुशांत के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर खरीदे और इसे बैंक ट्रांजैक्शन में पूजा साम्रगी के तौर पर दिखाया गया। पिठानी सुशांत के कोटक ऐप का इस्तेमाल करता था। एनसीबी ने इसे क्राइम माना है।

ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बीत गए 2 साल… अब भी नहीं सुलझ पाई मौत की गुत्थी, जानें आखिर कहां तक पहुंची जांच

सुशांत की मौत ने दिया था झटका

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे। सुशांत की फैमिली ने एक्टर की मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को ठहराया था। सुशांत केस की कई जांच एजेंसियों ने तहकीकात है लेकिन मौत की वजह आज तक सामने नहीं आ पाई।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button