भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के संकेत… गिरेगा मावठा, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

भोपाल। नए साल की शुरुआत के साथ मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का भी आगाज हो गया है। प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। साल के पहले दिल प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोहरे भरी सुबह नजर आई। आज भोपाल-ग्वालियर समेत कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मावठा गिरने के साथ बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में बदल देखने को मिलेगा। इस दौरान मावठा गिरेगा। जिसकी एंट्री जबलपुर से होगी। इसका प्रभाव भोपाल ग्वालियर चंबल और इंदौर में भी हो सकता है। ग्वालियर-चंबल में रात का पारा 5 डिग्री के नीचे तो इंदौर और भोपाल में यह 9 डिग्री तक आ सकता है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में कोहरे का कहर… इन जिलों में कोल्ड अलर्ट, ग्वालियर-चंबल और बुंदलेखंड के इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड

बारिश गिरने की संभावना

प्रदेश में 5 और 6 जनवरी को बारिश की भी संभावना बन रही है। अगर पश्चिमी विक्षोभ मजबूत होता है, तो ओले भी गिर सकते हैं। जबलपुर, नर्मदापुरम और बैतूल और आसपास के इलाकों में 2 दिन बारिश हो सकती है। इसके असर से ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में पारा 7 तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में तापमान 9 डिग्री से नीचे आ सकता है।

कई जिलों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। नौगांव, उमारिया, रीवा, ग्वालियर, रायसेन, भोपाल और जबलपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जोरदार ठंड पड़ेगी। वहीं, ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिमी विक्षोम के कारण मौसम में बदलाव होगा। ग्वालियर, चंबल और खजुराहो में दो-तीन दिन कोहरा रहेगा। भोपाल, इंदौर समेत अन्य इलाकों में सुबह और शाम को हल्की धुंध रह सकती है।

जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि आज मौसम शुष्क रह सकता है। प्रदेश के कई इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है। आने वाले 2-3 दिनों तक ग्वालियर, चंबल और खजुराहो में कोहरा तो भोपाल, इंदौर समेत अन्य इलाकों में हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। अभी 2-3 दिन तापमान में गिरावट आएगी, इसके बाद तापमान बढ़ने के आसार हैं।

जनवरी में एक साथ कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने के आसार हैं, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश में अच्छी ठंड और शीतलहर का असर दिखाई देगा। ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी में उत्तर मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल समेत बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में ज्यादा ठंड तो ग्वालियर, दतिया, नौगांव, खजुराहो में पारा 4-5 डिग्री या उससे नीचे भी जा सकता है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...