भोपालमध्य प्रदेश

दिल्ली, गोवा की तर्ज पर भोपाल दर्शन के लिए चलेगी ‘हॉप ऑन हॉप ऑफ’ बस

एमपी टूरिज्म प्रायवेट ऑपरेटरों के साथ मिलाएगा हाथ

संतोष चौधरी,भोपाल। दिल्ली और गोवा की तर्ज पर भोपाल दर्शन के लिए एमपी टूरिज्म अब ‘हॉप ऑन हॉप ऑफ’ बस का संचालन करने जा रहा है। इसके लिए वह प्रायवेट ऑपरेटर से हाथ मिलाएगा। भोपाल की तरह इंदौर में इस बस का संचालन किया जाएगा। इससे बाहर से आने पर्यटकों को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। हालांकि पर्यटन निगम पहले से भोपाल दर्शन बस संचालित कर रहा है, लेकिन वह घाटे का सौदा साबित हो रही है।

मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के नवाचार कर रहा है। इसी श्रेणी में अब ‘हॉप ऑन हॉप ऑफ’ बस शुरू करेगा। पहले चरण में भोपाल और इंदौर में इसका संचालन होगा। इसके बाद अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर संचालित की जाएगी। इसके बाद ऑपरेटर अन्य शहरों का चयन कर सकता है। विभाग के अनुसार, यह बस बाहर से भोपाल आने वाले पर्यटकों को यहां के पर्यटन स्थलों की सैर कराएगी। यह शहर के अलावा आस-पास के पर्यटन स्थलों को भी कवर करेगी। इन बसों के संचालन के लिए मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने सक्षम व्यक्तियों, एजेंसियों, कंपनियों, ऑपरेटरों से ऑफर बुलाए हैं। इच्छुक एजेंसी के पास कम से कम चार बसों का होना अनिवार्य है।

कांच बड़े और सीट ऊपर-नीचे होती रहती है

यह ऐसी बस है, जिसमें बैठे-बैठे पर्यटक बाहर के दर्शनीय स्थलों का नजारा ले सकते हैं। इसके कांच बड़े होते हैं और सीट ऊपर-नीचे होती रहती है। फिलहाल यह बस दिल्ली और गोवा में चलाई जा रही है।

भोपाल दर्शन को हफ्ते में दो दिन ही मिलते हैं पर्यटक

पर्यटन निगम ने करीब 12 साल पहले भोपाल दर्शन नामक बस चलाई थी। इसका संचालन घाटे का सौदा साबित हो रहा है। इसे दो दिन शनिवार और रविवार ही पर्यटक मिलते हैं। बाकी के पांच दिन पर्यटकों के इंतजार में होटस पलाश रेसिडेंसी के बाहर खड़ी रहती है। इसका किराया प्रति यात्री करीब डेढ़ सौ रुपए है।

इस रूट पर चलाई जाएगी बस

– लक्ष्मी नारायण (बिड़ला) मंदिर

– गौहर महल, शौकत महल

– मप्र जनजातीय संग्रहालय,

– साइंस सेंटर, श्यामला हिल्स

– राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स रोड

– बोट क्लब, डॉ. सलीम अली पथ, श्यामला हिल्स

– इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, श्यामला हिल्स

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button