बॉलीवुडमनोरंजन

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बीत गए 2 साल… अब भी नहीं सुलझ पाई मौत की गुत्थी, जानें आखिर कहां तक पहुंची जांच

आज से 2 साल पहले यानी 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपनी फिल्म ‘छिछोरे’ के जरिए लोगों को जिंदगी जीने का संदेश देने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। एम्स की जांच में उनकी मौत आत्महत्या बताई गई थी। वहीं परिवार और चाहने वालों का मानना कुछ और ही था। मौत से शुरू हुआ ये मामला देखते ही देखते ड्रग्स तक जा पहुंचा। आइए जानते हैं दो साल से चल रही जांच कहां तक पहुंची है।

उठी जांच की मांग… कंगना ने लगाए आरोप

एक्टर का उनकी मौत के अगले दिन यानी 15 जून को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया, लेकिन उस समय कई सवाल उठे, जिनका जवाब आज तक नहीं आया है। सुशांत के पिता के साथ ही कई राजनीतिक हस्तियों ने भी जांच की मांग की। देखते ही देखते बॉलीवुड के अंदर से भी कई सवाल उठने लगे थे। एक्ट्रेस कंगना रणौत ने बॉलीवुड में सुशांत को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाए।

सुशांत के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

सुशांत के पिता ने घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जताते हुए 29 जुलाई 2020 को FIR दर्ज करवाई। उन्होंने बेटे की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने व पैसे के लेन-देन की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद 29 जुलाई को पटना पुलिस की टीम जांच के लिए मुंबई गई। हालांकि, पटना की पुलिस टीम को महाराष्ट्र पुलिस से सहयोग नहीं मिला। दोनों राज्यों की सरकारें भी आमने-सामने नजर आईं।

सीबीआई के हाथों में कमान

  • 04 जुलाई 2020: एफआईआर दर्ज कराने से पहले सुशांत के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की थी। सीएम नीतीश कुमार ने भी केंद्र सरकार से इसकी सिफारिश की।
  • 16 जुलाई 2020: रिया चक्रवर्ती ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
  • 05 अगस्त 2020: केंद्र सरकार ने भी सीबीआई जांच को स्वीकृति दे दी।
  • 19 अगस्त2020: सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर मुहर लगा दी। इसके बाद सीबीआई ने मामला अपने हाथ में ले लिया।

ईडी व एनसीबी ने भी शुरू की जांच

  • साजिशन हत्या की आशंका और जांच के बीच एक सवाल और सवाल उठा कि, आखिर सुशांत के करोड़ों रुपए कहां गए? इसका शक भी रिया चक्रवर्ती पर गया।
  • 30 जुलाई 2020: यह मामला प्रवर्तन निदेशालय तक पहुंचा। सुशांत की हत्या की जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम ने इसमें ईडी की मदद की। इसी दौरान ईडी को रिया च्रक्रवर्ती सहित कई अन्य के ड्रग सिंडिकेट से संबंधों का पता चला।
  • 26 अगस्त 2020: फिर ईडी के कहने पर इस मामले में एनसीबी ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
  • सुशांत के परिवार ने आरोप लगाया कि रिया ने 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामले की पूछताछ शुरू की।

कई बॉलीवुड हस्तियों से हुई पूछताछ

  • 04 सितंबर 2020: एनसीबी ने रिया व उनके भाई शौविक तथा सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया। इसके बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की चर्चा होने लगी।
  • इसके घेरे में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के साथ रकुलप्रीत सिंह तक आईं। एनसीबी ने उन्हें 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया। यह जांच अभी चल ही रही है।
  • 09 नवंबर 2020: एनसीबी ने ड्रग मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित आवास पर छापेमारी की।
  • 28 मई 2021: एनसीबी ने सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया।
  • अक्टूबर 2020: रिया चक्रवर्ती जमानत पर रिहा होकर बाहर आ गईं हैं। उनके भाई शौविक भी जमानत पर बाहर हैं। सितंबर में गिरफ्तारी के बाद रिया ने करीब एक महीना मुंबई की भायखला जेल में बिताया था। वहीं, शौविक को गिरफ्तारी के तीन महीने बाद जमानत मिली थी।

रिया के खिलाफ नहीं मिला सबूत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महीने की पूछताछ के बाद रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला कि उन्होंने कोई मनी लॉन्ड्रिंग की है। इस बात के भी कोई सबूत नहीं हैं कि वह सुशांत के पैसे में हेराफेरी कर रही थीं। हालांकि, ईडी ने इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का ड्रग्स से कोई लेना-देना है, इसका कोई भी लिंक अभी तक किसी जांच एजेंसी ने साबित नहीं किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुशांत को ड्रग्स देकर रिया ने अपने ‘वश’ में कर लिया था।

एनसीबी ने अब तक रिया और उनके भाई समेत कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की है। इन 10 लोगों में सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत समेत ड्रग सप्लायर जैद विलातरा, बासित परिहार, अनुज केसवानी, कैजान इब्राहिम, अब्बास अली लखानी और कर्ण अरोड़ा शामिल हैं।

तीनों केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं जांच

  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई, एनसीबी और ईडी तीनों केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं।
  • एक्टर की मौत का मामला आत्महत्या और फिर हत्या से होता हुआ मामला ड्रग्स एंगल पर चला गया।
  • मार्च 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस मामले में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में 12000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चार्जशीट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बनाया गया था। साथ ही 200 लोगों को गवाह बनाया गया है।

इजाजात मिलने के बाद भी विदेश नहीं जा पाईं रिया

मुंबई की एक आदलत ने इसी महीने रिया को आईफा अवॉर्ड शो में अबू धाबी जाने के लिए अनुमति दी थी। लेकिन, उनके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस होने की वजह से वह आखिरकार वहां नहीं जा सकीं।

सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने दिसंबर 2021 में अपनी जांच पूरी कर ली थी, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी उसने अभी तक अपने नतीजे पेश नहीं किए हैं। शायद अब कुछ तेजी आए।

ये भी पढ़ें- कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, फोटो शेयर कर बोलीं- ‘आसमान के चमकते सितारे को जन्मदिन की बधाई’

एम्स के पैनल ने आत्महत्या घोषित की थी

सुशांत सिंह मौत मामले में एम्स के पैनल ने पुष्टि की थी कि उनकी मौत आत्महत्या थी, हत्या नहीं। सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच करने के बाद एम्स की टीम इस नतीजे पर पहुंची थी। हालांकि, परिवार द्वारा हत्या की साजिश का आरोप लगाए जाने के बाद जो जांच शुरू हुई है, वह अभी तक जारी है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button