ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड में लोकायुक्त की कार्रवाई : 50 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा, नामांतरण के एवज में मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भिंड में ग्वालियर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के भुजपुरा में पदस्थ पटवारी मेवाराम शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी नामांतरण के मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। पटवारी हल्का नंबर 22 में पदस्थ है।

नामांतरण के नाम पर मांगे थे रुपए

जानकारी मुताबिक, आवेदक अजय जयंत पिता शील कुमार जयंत निवासी अटेर रोड भिंड चंदन पूरा के रहने वाला है। आवेदक ने ग्वालियर लोकायुक्त को शिकायत की थी कि प्लाट नामांतरण कराने के एवज में पटवारी 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। आवेदक की शिकायत के बाद ग्वालियर ने कार्रवाई की।

पटवारी को थाने लेकर पहुंची टीम

ग्वालियर लोकायुक्त ने आवेदक के साथ अपनी टीम को भुजपुरा स्थित पटवारी के घर भेजा। पटवारी को घर के बाहर बुलाया गया। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की राशि ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को धर दबोचा। लोकायुक्त की टीम पटवारी को गिरफ्तार करके शहर के कोतवाली थाना लेकर आई। पटवारी के खिलाफ आगे की र्कारवाई की जा रही है। वहीं लोकायुक्त ने पटवारी के हाथ धुलाकर गुलाबी पानी को भी बोतल में बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें: गुना में लोकायुक्त की कार्रवाई : धनतेरस पर 40 हजार की रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक पकड़ाया, इस काम के लिए मांगे थे 80 हजार 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button