Manisha Dhanwani
11 Jan 2026
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। जगदलपुर से रायपुर आ रही एक तेज़ रफ्तार यात्री बस केंद्री गांव के पास एक ट्रक से पीछे से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 यात्री घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सोमवार देर रात हुआ, जब निजी यात्री बस जगदलपुर से रायपुर के लिए निकली थी। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे जब बस केंद्री गांव के पास पहुंची तो रायपुर की ओर जा रहे एक ट्रक से पीछे से टकरा गई।
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अजहर अली (30), बलराम पटेल (46) और बरखा ठाकुर (31) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों व घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के चलते रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था। बाद में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया।
एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि हादसे के संबंध में अभनपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही मानी जा रही है।