
रायसेन। मध्य प्रदेश में सुबह से घना कोहरा रहा। वहीं रायसेन में घने कोहरे के कारण एक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई और नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। ये हादसा रायसेन रोड के बमोरी पुल के पास हुआ है।
एयरबैग खुला, लेकिन डूबने से हुई मौत
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार एसयूवी कार पुलिया से टकराकर नीचे नदी में जा गिरी। कार MP 34 CA 1782 के ड्राइवर की मौत हो गई। कार में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। फिलहाल, मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के बाद कार का एयरबैग खुल गया था। लेकिन अंदर पानी में डूबने की वजह से शायद चालक की मौत हो गई।
क्रेन से कार को बाहर निकाला
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से पानी से बाहर निकलवाया। मौके पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
धूप निकलने से लोगों को मिली राहत
शहर के मौसम में बड़ा बदलाव आया। शहर में रात को बूंदाबांदी हुई और रात भर घना कोहरा छाया रहा। सुबह करीब 10.30 बजे के बाद धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। रविवार रात 9 बजे से कोहरा बढ़ना शुरू हो गया था, जो दूसरे दिन मंगलवार सुबह 9.30 बजे तक रहा।
विजिबलिटी 50 मीटर से कम रही
सुबह से लगभग 9 बजे तक घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में 50 मीटर से भी कम रही। जिसके कारण हाईवे पर भी वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लग गया। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए चल रहे थे।
ये भी पढ़ें- गंभीर अपराधों में बंद कैदियों को चिन्हित करें, संभागीय समीक्षा बैठक में CM डॉ. मोहन यादव ने दिए निर्देश