खेलताजा खबर

अभिषेक के तूफान में उड़ा पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीता

आईपीएल का डबल हेडर मुकाबला : 6 में से 2 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 8वें स्थान पर हैदराबाद, 6 में से 4 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर पहुंचा लखनऊ

हैदराबाद। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के ताबड़तोड़ शतक और ट्रेविस हेड के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मैच में शनिवार को यहां पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा। पंजाब के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने अभिषेक (141 रन, 55 गेंद, 14 चौके, 10 छक्के) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और हेड (66 रन, 37 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 171 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की। अभिषेक का यह शतक आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाजी का सर्वोच्च स्कोर है। पंजाब ने इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी से छह विकेट पर 245 रन बनाए। अय्यर ने निहाल वढेरा (27) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी भी की। प्रभसिमरन सिंह (42) और प्रियांश आर्य (36) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 24 गेंद में 66 रन जोड़कर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 34, 11 गेंद, 4 छक्के, 1 चौका) ने अंत में तेजतर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 240 रन के पार पहुंचाया। सनराइजर्स की ओर से हर्षल पटेल ने 42 रन देकर चार जबकि आईपीएल में पदार्पण कर रहे ईशान मलिंगा ने 45 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में बिना विकेट लिए 75 रन लुटाए जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पैल है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स को अभिषेक और हेड ने बेजोड़ शुरूआत दिलाई। हेड ने अर्शदीप सिंह (37 रन पर एक विकेट) के दो ओवर में पांच चौके मारे जबकि अभिषेक ने मार्को यानसेन के ओवर में चार चौकों के साथ शुरुआत की और फिर यश ठाकुर का स्वागत एक चौके और दो छक्कों के साथ किया। अभिषेक हालांकि यश की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब शशांक सिंह ने उनका कैच पकड़ लिया, लेकिन यह नोबॉल हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button