भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने हरी झंडी दिखाकर किया ई-बाइक का शुभारंभ; कहा- पर्यावरण के संरक्षण के लिए करें अधिकतम उपयोग

भोपाल। राजधानी के स्मार्ट पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर ई-बाइक सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने नागरिकों से पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ई-बाइक के अधिकतम उपयोग का आग्रह किया। साथ ही सीएम ने कहा कि मैं अपने युवा बेटे-बेटियों के साथ-साथ प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह करना चाहता हूं कि यह इको-फ्रेंडली है, इसका अधिकतम उपयोग कीजिए। हम सबके प्रयास से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।

बता दें कि स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएससीडीसीएल) कंपनी द्वारा ई-बाइक प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। बताया गया है कि प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेस में 75 ई-बाइक्स शुरू की जा रही हैं।

स्मार्ट बाइक के 6 डॉकिंग स्टेशन बनाए गए

स्मार्ट बाइक के लिए 6 डॉकिंग स्टेशन बनाए गए हैं। यह डॉकिंग स्टेशन टीटी नगर स्टेडियम, आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, प्लेटिनम प्लाजा (अटल पथ), वन-विहार एवं बोट क्लब पर बने हैं। साथ ही जरूरत के मुताबिक ई-बाइक व डॉकिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लोकार्पण के साथ ही गुरुवार को ई-बाइक रैली भी स्मार्ट पार्क से आयोजित की गई है, जो डिपो चौराहा, पीएंडटी चौराहा, संजय कॉम्पलेक्स, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पहुंचेगी।

इस तरह किराए पर ले सकेंगे ई-बाइक

ई-बाइक को किराए पर लेने के लिए मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाइक ऐप डाउनलोड करना होगा। इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद सुरक्षा निधि न्यूनतम 100 रुपए रखनी होगी। ऐप के माध्यम से क्यू आर कोड स्कैन कर ई-बाइक किराए पर ली जा सकती है। पहले 15 मिनट ई-बाइक का किराया 20 रुपए होगा। इसके बाद प्रति मिनट 1 रुपए की दर से चार्ज लगेगा। ई-बाइक की टॉप स्पीड 20 किमी प्रति घंटा रहेगी। यह फुल चार्ज बैट्री में 35 किमी तक दौड़ेगी। यह सिंगल सिटिंग कैपेसिटी की होगी।

ये भी पढ़ें: Bhopal News : PPP मोड पर चार्टर्ड कंपनी करेगी 1,000 E-Bike का संचालन, जानें एक बार चार्ज करने पर कितने किमी चलेगी?

मोबाइल से संचालित होगा पूरा सिस्टम

इलेक्ट्रिक बाइक की मॉनिटरिंग जीआईएस प्रणाली से की जाएगी। स्टैंड पर बाइक लॉक व अनलॉक सिस्टम होगा। इसके लिए एडवांस पेमेंट भी लिया जाएगा। ई-बाइक को स्टैंड से लॉक-अनलॉक करने का पूरा सिस्टम मोबाइल एप के जरिये संचालित होगा। मोबाइल नंबरों पर कोड आएगा, उसे डालने पर भी ई बाइक स्टैंड पर अनलॉक हो जाएगी।

एक बार चार्ज में कितने किमी चलेगी बाइक?

पहले चरण में कंपनी ने भोपाल में 50 ई-बाइक्स की आपूर्ति की है। जल्द ही इन्हें सड़कों पर उतारा जाएगा। एक बार चार्ज होने पर यह ई-बाइक 40 किलोमीटर चलेगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज बोले- केंद्र का बजट देश के विकास को समर्पित, भाजपा सरकार के संकल्प को भी करेगा पूरा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button