
इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को उसके बुजुर्ग पति द्वारा तीन बार तलाक कहकर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। महिला की दूसरी शादी थी, आरोपी पति द्वारा कुछ दिन पहले महिला को वॉट्सएप के माध्यम से तीन बार तलाक लिखकर भेजा गया और उसके कुछ दिन बाद उसे तलाक की हार्ड कॉपी डाक द्वारा पहुंचा दी गई। जिसके बाद महिला द्वारा थाने पर मामला दर्ज कराया गया।
क्या है मामला ?
जांच अधिकारी किशोर बागड़ी ने बताया कि रुखसाना उम्र 63 वर्ष का विवाह 2003 में शकील हुआ था, लेकिन शादी के 20 वर्ष बाद भी जब रुकसाना को कोई बच्चा नहीं हुआ तो शकील खान रोज उसे अलग-अलग बातों पर परेशान करने लगा। जिसके बाद शकील द्वारा पहले तो 23 जून को वॉट्सएप के माध्यम से एक लेटर भेजा गया और तीन तलाक के लिए उसे डाक द्वारा लेटर घर पर भेज दिया गया। जिसके बाद महिला ने पुलिस की शरण ली।
नहीं हो रहे थे बच्चे तो दे दिया तलाक
वहीं, पीड़ित रुखसाना ने बताया कि शकील खान का विवाह 20 साल पहले हुआ था। लेकिन शादी के बाद शकील चाहता था कि उसे दूसरी शादी से भी कुछ बच्चे हों, बच्चे ना होने के कारण शकील ने उससे तलाक दे दिया।
ये कैसा कानून ! बुजुर्ग ने वृद्धा को फोन पर कहा तलाक-तलाक-तलाक और डाक से भेज दिया तलाकनामा#Divorce #MobilePhone @CP_INDORE @comindore@MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fjdsx0vdxh
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 6, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)