Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों का दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया। शनिवार दोपहर लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेरी गांव में कार और बाइक से पहुंचे करीब एक दर्जन हमलावरों ने पहले फायरिंग की, फिर 26 वर्षीय महिला मिथलेश, उसके बेटे सार्थक (4) और बेटी भूमि (5) को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए। इस दौरान महिला के पति को बेरहमी से पीटा गया।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी महिला को खींचते हुए कार में बैठा रहा है, जबकि उसके साथी लाठी-डंडे लेकर पीछे-पीछे चल रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी संजय सिंह राजपूत अपने 10-12 साथियों के साथ बोलेरो और बाइक पर सवार होकर गांव पहुंचा। सभी के हाथों में हथियार और डंडे थे। गांव में घुसते ही उन्होंने हवाई फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मिथलेश को खींचकर ले जाया गया और दोनों बच्चों को जबरन कार में बैठाया गया। महिला को बचाने आए पति हरिराम को लाठी-डंडों से पीटा गया और सिर पर कट्टे के बट से हमला किया गया।
पीड़िता के ससुर जगत लाल पाल ने बताया कि आरोपी संजय पहले भी कई बार घर के बाहर बैठा मिलता था। शुक्रवार को भी वह घर के पास बैठा था, जिसे लेकर झगड़ा हुआ था। मिथलेश ने एक दिन पहले ही पति से संजय की शिकायत की थी कि वह उसे गलत नजरों से देखता है और परेशान करता है। इस बात को लेकर हरिराम ने आरोपी को घर आने से मना किया था।
परिजनों ने बताया कि संजय गांजा, शराब और अवैध हथियारों का धंधा करता है। कई बार उसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
घटना के बाद लवकुशनगर थाना पुलिस ने 9 लोगों पर केस दर्ज किया है, जिनमें से 8 की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने बोलेरो और कुछ बाइक जब्त कर ली हैं और आरोपियों की तलाश के लिए 25 से अधिक स्थानों पर दबिश दी जा रही है। छतरपुर एसपी अगम जैन ने संजय सिंह राजपूत पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला और बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने एक 4 सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जिसमें सुरेंद्र चौधरी, नारायण प्रजापति, प्रदीप खटीक और किरण अहिरवार को शामिल किया गया है। यह टीम मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेगी और रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी।