Manisha Dhanwani
23 Dec 2025
इंदौर शहर के सरकारी अस्पताल एमटीएच के अंदर बुधवार शाम को दो सर वाले एक जुड़वा बच्चे ने जन्म लिया। दोनों ही बच्चे ऑपरेशन से किए गए । वहां डॉक्टरों की देखरेख में दोनों को ही स्वस्थ बताया जा रहा है। जहां देवास शायद दंपति के ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टरों को यह जानकारी मिली । जुड़वा बच्चे आपस में जुड़े हुए हैंलेकिन दोनों के दो सर है। डॉक्टरों की माने तो अभी उन्हें एनआईसीयू में ऑब्जरवेशन में रखा गया है।
एमटीएच हॉस्पिटल में हुआ अनोखा बच्चा –
एमटीएच हॉस्पिटल के डॉक्टर अनुपमा ने बताया कि देवास के रहने वाले वीर सिंह भिलाला देवास से रेफर होकर इंदौर के अस्पताल में आई थी। जहां बुधवार को उन्हें लेबर पेन होने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के बाद जब बच्चे को देखा तो जुड़वा बच्चों के सर जुड़े हुए थे। जिसके बाद डॉक्टर ने यह एक अनोखा और अजीब मामला देखते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया डॉक्टर अनुपमा ने यह भी बताया कि जब अन्य डॉक्टरों द्वारा गर्भवती महिला की जांच की गई थी।
तो कुछ इस तरह का सोनोग्राफी में कोई विशेष अंतर नहीं दिखता। लेकिन दोनों बच्चों के सर जुड़े होने से उन्हें अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अभी उसे बच्चों की एनआईसीयू में ऑब्जरवेशन में रखा गया है। लेकिन यह एक अनोखा मामला है। अभी बच्चों को स्वस्थ बताया गया है। लेकिन आगे ऑब्जरवेशन और डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार उन्हें देखा जाएगा आगे के लिए अभी से कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन दोनों ही बच्चे अभी स्वस्थ बताई जा रहे हैं।