
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में रविवार को कहा कि ये हत्याएं किस तरफ संकेत दे रही हैं। उच्चतम न्यायालय को स्वयं संज्ञान लेकर जांच के निर्देश देने चाहिए। बड़े दुख की बात है कि खुले रूप से मर्डर हुए हैं।
कमलनाथ पूछा- हमारी कानून व्यवस्था क्या है ?
कमलनाथ ने रविवार को पीसीसी कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि ये घटनाएं किस ओर संकेत दे रही हैं, ये पूरे समाज को सोचने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश और पूरा देश किस तरफ जा रहा है। बड़े दुख की बात है कि खुले रूप से जो ये मर्डर हुए हैं, ये क्या इशारा करते हैं कि हमारी कानून व्यवस्था क्या है? उत्तर प्रदेश में और अपने देश में क्या राजनीति हो रही है? साफ तौर पर मर्डर हो रहा है।
पूरे समाज के लिए सोचने की बात है : कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश में और हमारे प्रदेश में साथ में एक साथ मर्डर हो रहा है। एक दिन किसी का होता है,एक दिन किसी के भाई का होता है। ये क्या संकेत हैं? सबको सोचने की बात है। पूरे समाज के लिए सोचने की बात है। उत्तर प्रदेश और अपना देश कहां घसीटा जा रहा है। यह घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेकर जांच के निर्देश देने चाहिए।
#भोपाल : #अतीक और उसके भाई #अशरफ की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने कहा कि #सुप्रीम_कोर्ट इस #हत्याकांड का स्वत: संज्ञान ले। बड़े दुख की बात है कि खुले रूप से #मर्डर हुए हैं, ये क्या इशारा करते हैं कि हमारी #कानून_व्यवस्था क्या है?#PeoplesUpdate #AtiqueAhmed @OfficeOfKNath pic.twitter.com/exnYlmuPjr
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 16, 2023
कमलनाथ ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा, इस विषय में उन्हें जानकारी नहीं है, परंतु जो भी घटनाएं सामने आ रही हैं वह देश के सबसे बड़े प्रदेश के लिए दुख की बात है।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज की सिक्योरिटी टाइट, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद बढ़ाई सुरक्षा, मीडियाकर्मियों का सत्यापन करेगी पुलिस