ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र मुश्किल में फंसे, पटियाला हाउस कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में भेजा समन, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही में अपना 89वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इसके ठीक दो दिनों के बाद वे कानूनी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे। धर्मेंद्र अपनी रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी ‘गरम धरम ढाबा’ को लेकर मुश्किलों में फंस गए हैं। फ्रेंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के साथ दो अन्य के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 में होगी। इस दिन धर्मेंद्र को कोर्ट में हाजिर होना होगा।

क्या है मामला?

दरअसल, दिल्ली के एक बिजनेसमैन की ओर से दायर शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है। शिकायत में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि अप्रैल 2018 में 2 अन्य आरोपियों ने धर्मेंद्र की तरफ से उत्तर प्रदेश में NH24 और NH9 पर ढाबा खोलने का ऑफर दिया था। शिकायतकर्ता ने सितंबर 2018 में आरोपियों को करीब 18 लाख रुपए का चेक दिया। आरोपियों ने उसे कैश करवा लिया और उसके बाद शिकायतकर्ता से मिलना, उसके फोन उठाना बंद कर दिया।

20 फरवरी को होगी मामले पर सुनवाई

जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र के खिलाफ यह नोटिस न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने जारी किया है। दिल्ली के एक उद्योगपति ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उन्हें धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच दिया गया और उनके साथ ठगी की गई। कोर्ट ने धर्मेंद्र व अन्य को समन जारी करते हुए मामले की सुनवाई 20 फरवरी, 2025 तय की है।

कोर्ट ने आदेश दिया है कि सबूतों के आधार पर धर्मेंद्र और बाकी दो लोगों को धारा 420, 120बी के साथ धारा 34 आईपीसी के तहत अपराध करने के लिए कोर्ट कार्रवाई करेगा। एक्टर धर्मेंद्र और उनके अलावा दो दूसरे लोगों को इस मामले में सुनवाई के लिए दी गई तारीख को पेश होना होगा।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

संबंधित खबरें...

Back to top button