जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सीधी में करंट लगने से 3 लोगों की मौत, पक्षियों को पकड़ने जंगल गए थे तीनों; जांच में जुटी पुलिस

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठोगा में रविवार सुबह 3 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। तीनों पक्षी पकड़ने जंगल गए थे। जहां शिकारियों ने जंगली जानवरों के लिए करंट का तार गया था। तीनों युवक करंट की चपेट में आ गए, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

पक्षियों को पकड़ने के लिए जंगल गए थे युवक

जानकारी के अनुसार मझौली थाने के ठोगा गांव के जंगल में रविवार सुबह तीन युवक पक्षियों को पकड़ने के लिए जंगल गए थे। यहां शिकारियों ने जंगली जानवरों के लिए करंट का तार लगाया था। तीनों युवक जंगली जानवरों के लिए बिछाए गए तार की चपेट में आ गए। हादसे में नेबूहा निवासी प्रशांत पिता शिवराम केवट (22), नर्मदा पिता सुंदर केवट (50) और अनिल कुमार पिता पंचम लाल केवट (32) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तीनों मृत देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मझौली पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस मामले कर जांच कर रही है।

जानवरों के लिए लगाया था करंट

पुलिस ने बताया कि तीनों व्यक्ति रविवार सुबह अपने घर से कुछ दूर स्थित जंगल में पक्षियों को पकड़ने के लिए गए हुए थे। जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानवरों को पकड़ने के लिए खेत में करंट लगाया था। तीनों व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। हालांकि करंट किसने लगाया था अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है।

ये भी पढ़ें- बालाघाट : सड़क पार कर रहे भालू को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत; जांच में जुटी वन विभाग की टीम

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button