जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बालाघाट : सड़क पार कर रहे भालू को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत; जांच में जुटी वन विभाग की टीम

बालाघाट। जिले के धापेवाड़ा वन क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने भालू को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त भालू सड़क पार कर रहा था, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सड़क पार कर रहा था भालू

जानकारी के अनुसार, ये घटना बालाघाट जिले के लामता वन प्रोजेक्ट क्षेत्र अंतर्गत धापेवाड़ा बीट में समनापुर मार्ग पर हुई है। धापेवाड़ा के पास गुरुवार सुबह सड़क पार कर रहे तीन वर्षीय भालू को तेज रफ्तार वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर में भालू के चेहरे पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पंचनामा कार्रवाई की गई। वहीं लामता वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

भालू के चेहरे पर लगी गंभीर चोट

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में वन्य प्राणी की मौत हुई है। भालू के चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है। फिलहाल शव को बरामद किया है। विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button