जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : तेंदुए की खाल तस्करी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, पंजा-नाखून और सिर कुत्तों को खिलाया

जबलपुर। पनागर थानांतर्गत बम्नौदा बाईपास के पास तेंदुए की खाल बेचने ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया। कुंडम के जमुनिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने करंट वाले तार से तेंदूए का शिकार किया। आरोपियों के कब्जे से तेंदूए की एक खाल, दो मोबाइल, 4 हजार रुपए और एक जीप व एक वैन जब्त कर लिए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस कर एएसपी गोपाल खाण्डेल ने जानकारी दी।

क्या है मामला ?

पुलिस के मुताबिक, मंझौली की तरफ से नेशनल हाईवे-30 से होते हुए जबलपुर की तरफ जा रही बोलेरो (MP 20 CH 4891) को रोका गया। कार को खमरिया के ग्राम मटामर में रहने वाला प्रतीक चौबे चला रहा था। वहीं कार के पीछे वैन (MP 20 BA 6569) थी, जिसको कटंगी ग्राम झगरा निवासी शंकर पटेल चला रहा था। मुखबिर से सूचना मिली पर पुलिस ने दोनों वाहनों को रोका। जांच के दौरान प्रतीक द्वारा चलाई जा रही कार में रखे थैले में तेंदुए की खाल बरामद हुई। खाल की लंबाई 29 इंच और चौड़ाई 22 इंच थी।

3 हजार में खरीदी थी खाल

इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रतीक से पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि उसने कुंडम के जमुनिया निवासी विश्राम सिंह गौड़ से खाल 3 हजार रुपए में खरीदी है। इसके बाद शंकर के माध्यम से वह खाल बेचने निकला था। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने जमुनिया कुंडम में दबिश दी और विश्राम को दबोच लिया।

करंट वाले तार से मरा था तेंदुआ

पुलिस पूछताछ में विश्राम ने बताया कि खेत में जंगली जानवर घुसकर फसल तबाह कर देते हैं। इसलिए उसने खेत में करंट वाले तार लगा दिए थे। इसमें फंसने के कारण तेंदुए की मौत हो गई। उसने तेंदूए को देखा, तो उसकी खाल निकाल ली। तेंदुआ तार में नाखून, पंजा व सिर कुत्तों को खिला दिए। तार को नाले में फेंक दिया। खाल को सुखाकर उसने घर में रख लिया।

घटना के लगभग एक से डेढ़ महीने के बाद उसने प्रतीक को यह बात बताई, तो प्रतीक ने 3 हजार रुपए में खाल खरीद ली। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि तेंदुआ सच में तार में फंसकर मरा या इन तीनों ने मिलकर उसका शिकार किया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button