राष्ट्रीय

हिन्दू संगठनों ने Qutub Minar के पास किया हनुमान चालीसा का पाठ, नाम बदलकर विष्णु स्तंभ करने की मांग

दिल्ली स्थित ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार को लेकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने अन्य हिन्दू संगठनों के साथ मंगलवार को कुतुब मीनार परिसर में हनुमान चालीसा पढ़ने का पाठ किया। इतना ही नहीं हिन्दू संगठनों ने कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ करने की मांग की है।

हिन्दू संगठन: मुगलों ने हमसे इसे छीना था…

हिन्दू संगठन महाकाल मानव सेवा ने कुतुब मीनार का नाम बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठनों का कहना है कि कुतुब मीनार परिसर स्थित मस्जिद के ढांचे पर लगीं सभी मूर्तियां निकालकर इन्हें प्रतिष्ठित किया जाए और वहां पूजा करने की अनुमति दी जाए।

हिन्दू संगठन के एक कार्यकर्ता ने कहा, मुगलों ने हमसे इसे छीना था। इसे लेकर हम अपनी मांगों को रख रहे हैं। हमारी मांग है कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ किया जाए। हम इसे लेकर पीएम मोदी को भी ज्ञापन सौपेंगे।

जमकर हुई नारेबाजी

मंगलवार सुबह से ही हिन्दू संगठन के सदस्य कुतुब मीनार का नाम बदलने को लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये सनातन धर्म की जगह है, सनातन धर्म की ही रहेगी। पहले इसका नाम विष्णु स्तम्भ था। मुगलों ने इसका नाम बदलकर कुतुब मीनार कर दिया था।

कुतुब मीनार पर बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रदर्शन को देखते हुए कुतुब मीनार पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पेट्रोलिंग की जा रही है, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक कुतुब मीनार का नाम बदला नहीं जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button