राष्ट्रीय

LOC के उस पार घुसपैठ की फिराक में 160 आतंकी, सेना ने कहा- हम निपटने के लिए तैयार

पुंछ। जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में लगभग 300 आतंकवादी मौजूद हैं। इनके अलावा 165 अन्य सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ की फिराक में हैं। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रावधानों के रद्द होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति में एक बड़ा बदलाव आया है और आतंकवादी गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया है।

वे ऐतिहासिक पुंछ लिंक-अप डे (Poonch Link-up Day) की प्लेटिनम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगभ 300 आतंकवादी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि हम पूरी तरह से तैयार हैं कि आतंकी किसी भी तरह की गतिविधि नहीं कर पाएं।

170 ऐसे आतंकी चिंता का सबब, जिनकी पहचान नहीं हो सकी

घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान में कितने आतंकी मौजूद हैं, इस बाबत पूछने पर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने बताया कि लगभग 160 आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार मौजूद हैं। इनमें पीर पांचाल (Kashmir Valley) के उत्तर में 130 और पीर पांचाल के दक्षिण में 30 आतंकवादी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सेना के आंकड़ों के अनुसार, 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी भीतरी इलाकों में सक्रिय है। इनके अलावा 170 अन्य आतंकी आपराधिक गतिविधियों में शमिल हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है।

एलईटी मॉड्यूल का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार

इस बीच मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले से दो आतंकवादियों और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक महिला है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) मौजूद उनके आकाओं ने हमलों का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि उनके पास से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आईईडी (Improvised Explosive Device) तैयार करने की सामग्री बरामद की गई है। इनकी पहचान राख हाजिन के निवासी मुसैब मीर उर्फ मोया और गुलशनाबाद हाजिन के रहने वाले अराफात फारूक वागे उर्फ डॉ. आदिल के रूप में हुई है। आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक एके-56 राइफल, चार एके सीरीज मैगजीन, कारतूस, आरडीएक्स पाउडर, कील और बॉल बेयरिंग, बैटरी, डेटोनेटर, आईईडी मैकेनिज्म सर्किट, रिमोट कंट्रोल, तार और लोहे के पाइप मिले हैं। आतंकियों के सहयोगियों के नाम सुंबल निवासी इमरान मजीद मीर उर्फ जफर भाई और मोहल्ला हाजिन की रहने वाली सुरैया राशिद वानी उर्फ सेंटी उर्फ ताबिश के रूप में हुई है।

जम्मू-कश्मीर : लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर ढेर, टीन शेड में सो रहे मजदूरों पर फेंका था ग्रेनेड

संबंधित खबरें...

Back to top button