Peoples Reporter
8 Oct 2025
Mithilesh Yadav
8 Oct 2025
गुवाहाटी। मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा मोड़ आ गया है। असम पुलिस ने बुधवार को उनके चचेरे भाई और DSP संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। संदीपन सिंगापुर में उस यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहां से सिंगर की मौत की रहस्यमयी कहानी शुरू हुई।
पुलिस ने बताया कि संदीपन गर्ग से कई दिनों से पूछताछ चल रही थी। जांच में कई संदिग्ध विसंगतियाँ सामने आने के बाद उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और लापरवाही से मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकनु महंत, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और दो बैंड सदस्यों- शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महंत को हिरासत में लिया गया था। अब DSP संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी के बाद केस ने राजनीतिक और पुलिसिया दोनों स्तरों पर हलचल मचा दी है।
जुबीन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में थे। वह 20 सितंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने गए थे। फेस्टिवल से पहले वह अपने साथियों के साथ एक यॉट पार्टी में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने वाटर एडवेंचर और स्कूबा डाइविंग की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, जुबीन पानी में औंधे मुंह तैरते हुए मृत पाए गए। पहले दावा किया गया कि यह एक हादसा था, लेकिन बाद में मिले बयान और सबूतों से मामला हत्या की साजिश की ओर इशारा करने लगा।
इस केस में गिरफ्तार जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने 4 अक्टूबर को सनसनीखेज दावा किया कि जुबीन गर्ग को जहर दिया गया था। उनके मुताबिक, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गनाइज़र श्यामकनु महंत ने मिलकर जुबीन को जहर देकर हत्या की साजिश रची, और फिर मौत को हादसा दिखाने की कोशिश की गई। इस बयान के बाद पुलिस ने केस को हत्या के एंगल से देखने का निर्णय लिया और SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया।
सूत्रों के अनुसार, संदीपन गर्ग घटना के वक्त जुबीन के बेहद नज़दीक थे और उन्होंने यॉट पार्टी के कुछ हिस्सों की रिकॉर्डिंग भी की थी। पुलिस को संदेह है कि उन्होंने कुछ सबूत मिटाने की कोशिश की या पूरी घटना की सच्चाई छिपाई। उनकी गिरफ्तारी के बाद SIT अब उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
52 वर्षीय जुबीन गर्ग असम और नॉर्थ ईस्ट के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स में से एक थे। उन्होंने “या अली” जैसे हिट गीतों से देशभर में पहचान बनाई थी। उनकी मौत ने पूरे असम और भारतीय संगीत जगत को झकझोर दिया।
असम पुलिस की SIT अब सिंगापुर और भारत दोनों जगहों से फॉरेंसिक रिपोर्ट, वीडियो फुटेज और मेडिकल रिकॉर्ड्स इकट्ठा कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि -