
इंदौर। भारतीय ध्वज तिरंगे का लंदन में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तानी समर्थकों के द्वारा तिरंगे का अपमान किया गया था। इसके विरोध में सिख समाज के द्वारा इंदौर के रीगल चौराहे पर हाथों में तिरंगा लेकर और भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगा फहराकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया।
क्या हुआ था लंदन में ?
दरअसल, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध करते हुए लंदन के भारतीय उच्चायोग में लगे भारतीय ध्वज तिरंगे को उतारकर खालिस्तानी झंडा खालिस्तानी समर्थकों ने फहराया था। साथ ही भारत की निंदा करते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
रीगल चौराहे पर किया प्रदर्शन
खालिस्तानी समर्थक के द्वारा तिरंगे का जो अपमान किया गया, उसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे। वहीं इंदौर के रीगल चौराहे पर सिख समाज के सैकड़ों लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर और भारत माता के जयकारों के साथ तिरंगा फहरा कर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया। साथ ही हाथों में तख्तियां लिए सिखों ने ‘भारत हमारा स्वाभिमान है’, भारत माता की जय के नारे लगाए।
#इंदौर : #खालिस्तानियों के विरोध में सड़कों पर उतरा #सिख_समाज। हाथों में #तिरंगा और #तख्तियां लिए सिखों ने 'भारत हमारा स्वाभिमान है', भारत माता की जय के नारे लगाए और कहा कि वे #राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।#Khalistan #SikhProtest #Sikhs #Khalistanis #London #UK… https://t.co/D7zA17AnLC pic.twitter.com/f03IK33TlW
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 21, 2023
खालिस्तानी समर्थकों को दी हिदायत
साथ ही खालिस्तानी समर्थकों को हिदायत दी कि आगे कभी उन्होंने कभी तिरंगे का अपमान करने की कोशिश की तो उसका अंजाम ठीक नहीं होगा। हम राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा समेत सिख समाज के सैकड़ों लोगों मौजूद थे।
(इनपुट – हेमंत नागले)