
छतरपुर। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे एक पीड़ित युवक ने खुद पर मिट्टी तेल उड़ेल लिया और आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने ये नजारा देखा उनके होश उड़ गए।
तेल डालने के बाद जैसे ही उसने माचिस निकाली और जलानी चाही तभी मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। युवक ने रोते-बिलखते बताया कि उसकी पट्टे की जमीन पर दूसरे लोग कब्जा कर लिया और उस पर मंदिर बनाना चाहते हैं।
ये है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, युवक सुरेंद्र सिंह तोमर अपनी शिकायत लेकर मंगलवार दोपहर को पहुंचा। वह अपने साथ मिट्टी का तेल लेकर पहुंचा। उसने अपने ऊपर तेल डाल लिया और माचिस जलाने लगा। आत्महत्या का प्रयास करता देख लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसने बताया कि उसकी जमीन पर गांव के लोग मंदिर बनाना चाहते हैं। उसने पुलिस में इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे परेशान होकर वह खुदकुशी करना चाहता है। हालांकि, आत्महत्या के प्रयास के लिए उसका पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
#छतरपुर : #जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास। लोगों ने पकड़ा तो युवक ने रोते-बिलखते हुए बताया कि उसकी जमीन पर दूसरे लोग कब्जा करके मंदिर बनाना चाहते हैं।@collchhatarpur #Chhatarpur @CMMadhyaPradesh #जनसुनवाई @MPPoliceDeptt #MPNews… pic.twitter.com/roy2E0GVhf
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 18, 2023
आवेदक की समस्या हल होगी : डिप्टी कलेक्टर
इधर, इस मामले में डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि आवेदक की जो भी समस्या है, उसे हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानूनी मामलों की समस्या होगी वह कानूनी रूप से ही हल होगी।