इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : मेले में युवक की करंट लगने से मौत, मैदान में पड़े खुले तारों की चपेट में आया, अनुमति खत्म होने के बाद भी चल रहा था मेला

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के मैदान में लगे एक मेले में युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मौत के बाद मेला प्रबंधन इस पूरे मामले को दबाना चाह रहा था, लेकिन घटनाक्रम सामने आने के बाद पूरा मामला थाने जा पहुंचा। युवक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और पुलिस पूरे मामले की अब जांच कर रही है।

मेले में दोस्त से मिलने गया था युवक

पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम मोहम्मद शाकिर निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी सदर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मृतक दशहरा मैदान में लगे मेले में अपने दोस्त से मिलने गया था, जहां पर पेशाब करने के दौरान मैदान में पड़े खुले तारों पर उसका पैर आ गया। करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मेले की अनुमति 9 जुलाई तक की थी

वहीं के मृतक के परिजनों ने कहा कि मेला संचालक संजय अडसपूरकर द्वारा किया जा रहा था। वहीं संचालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार, मेला 9 जुलाई तक के लिए लगाया जाना था, लेकिन आयोजक द्वारा एक अनुमति पत्र जिला प्रशासन को दिया गया था। इसमें मेले की अनुमति आगे बढ़ाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण मेला खत्म हो जाना था। उसके बावजूद भी मेले का संचालन संजय अडसपूरकर द्वारा किया जा रहा था। यदि मेले में अधिक लोग आए होते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं पुलिस इस मामले में आगे की जांच भी कर रही है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: महाकाल की सवारी पर थूकने को लेकर बवाल : 3 संदिग्ध हिरासत में, हिंदूवादी संगठनों ने किया थाने का घेराव, FIR दर्ज; बोतल से पानी पीकर थूकने का VIDEO वायरल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button