ताजा खबरराष्ट्रीय

Peoples Update Live : स्मृति मंधाना डब्ल्यूपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तान बनीं

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के शुरुआती सत्र लिए भारत की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को कप्तान बनाया है। सलामी बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने हाल ही में मुंबई में हुई नीलामी में 3.40 करोड़ रुपए की बोली के साथ टीम से जोड़ा था। यह WPL नीलामी में किसी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक कीमत है। फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर यह घोषणा की।

अन्य खबरें…

GST Council की 49वीं बैठक शुरू, कई प्रोडक्ट्स पर घट सकती हैं दरें

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 49वीं बैठक शनिवार को विज्ञान भवन में शुरू हुई। इस बार की बैठक में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर चर्चा हो सकती है। बताते चलें कि पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि यदि राज्य सहमत होते हैं तो पेट्रोल-डीजल और अन्य पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में कई बड़े ऐलान होने की संभावना है। इसमें मोटे अनाज यानी Millets से बनाए जाने वाले उत्पादों पर जीएसटी की दरें कम करने का फैसला हो सकता है। फिटमेंट कमेटी ने मोटे अनाज से बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर जीएसटी (GST) की दरें 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत तक करने की सिफारिश की है। दरअसल, केंद्र सरकार इस वर्ष को मिलेट ईयर के रूप में मना रहा है। यूएन भी 2023 को मिलेट ईयर घोषित किया है।

पलामू में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, धारा 144 के बीच मंदिरों में पहुंच रहे श्रद्धालु

पलामू, झारखंड। पलामू के पनकी में पिछले दिनों महाशिरात्रि के लिए बनाए गए स्वागत द्वार तोड़ने के बाद से तनाव है। हालांकि, पुलिस ने घटना के दिन ही स्थिति को संभाल लिया था और इलाके में धारा 144 लागू कर इंटरनेट बंद कर दिया था। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था।

शनिवार को महाशिवरात्रि के दिन भी यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। मंदिरों में एक-एक कर लोगों को जाने दिया गया। एसपी चंदन कुमार ने बताया कि अराजकतत्वों को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मंदिर कमेटी के सदस्य पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button