भोपालमध्य प्रदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे भोपाल, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और CM शिवराज ने किया स्वागत

भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ विशेष विमान से शुक्रवार शाम को भोपाल पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति की अगवानी की। इस दौरान राष्ट्रपति की अगवानी के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद वीडी शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि भी एयरपोर्ट पर उपस्थित थे। राष्ट्रपति राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

एयरपोर्ट ये भी रहे उपस्थित

एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए वित्त मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह चौहान, मंत्री जगदीश देवड़ा, ​​उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाहा, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विधायक प्रदीप पटेल के अलावा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा, मेजर जनरल धीरज मोहन, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर भी उपस्थित थे।

बता दें कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर राजभवन के आसपास करीब तीन किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इस एरिया में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून समेत अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स नहीं उड़ा सकेंगे। ये आदेश 27 मई से 29 मई सुबह 9 बजे तक प्रभावी रहेगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगवानी करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान।

 

सीएम बोले- झीलों की नगरी स्वागत

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी झीलों की नगरी भोपाल में आपका हृदय से स्वागत करता हूं। ये हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है कि आपके मध्यप्रदेश प्रवास पर हम सबको आपके सानिध्य और अमूल्य विचारों का लाभ प्राप्त होगा।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा इंतजाम के लिए 1 हजार जवान भोपाल पुलिस को दिए हैं। बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर होंगे। साथ ही राजभवन के आसपास करीब तीन किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन रहेगा। इस एरिया में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून समेत अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स नहीं उड़ा सकेंगे। ये आदेश 27 मई से 29 मई सुबह 9 बजे तक प्रभावी रहेगा।

राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मई को भोपाल में रहेंगे। 28 मई को भोपाल में स्वास्थ्य संस्थाओं के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति 29 मई की सुबह भोपाल से उज्जैन जाएंगे। यहां राष्ट्रपति कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा भी करेंगे। इसके बाद दोपहर में राष्ट्रपति इंदौर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button