क्रिकेटखेलताजा खबर

World Cup Cricket 2023 : न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 को नहीं खेल सकेंगे हार्दिक पंड्या, टखने की चोट के कारण हुए मैच से बाहर

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे। पंड्या को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ले जाया जाएगा। जहां इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करेंगे। वहीं दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी है।

डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह

भारत के हरफनमौला हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का अगला मैच नहीं खेल सकेंगे। वह रिकवरी के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं। भारत को 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से खेलना है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान बाएं टखने में चोट लगी है। उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पर उन नजर रखे हुए हैं।

बॉलिंग के दौरान मुड़ा टखना

हार्द‍िक पांड्या 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे। बॉलिंग करते हुए हार्दिक का टखना मुड़ गया और वह क्रीज पर बैठ गए थे। इस कारण वो अपना पहला ओवर भी कंपलीट नहीं कर पाए थे। बाद में उनकी जगह विराट कोहली ने 3 गेंदें फेंकी थीं, विराट करीब 6 साल बाद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे।

लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे हार्दिक

भारत को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में केएल राहुल उपकप्तान हो सकते हैं। राहुल ने रोहित शर्मा और पंड्या की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों को छोटा ब्रेक मिलेगा और टीम 26 अक्टूबर को लखनऊ में एकत्र होगी। बल्लेबाजी को मजबूत रखने की कवायद में सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।

धर्मशाला पहुंची दोनों टीमें

22 अक्टूबर को का महामुकाबला खेलने के लिए भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम गुरुवार को धर्मशाला पहुंच गई है। यहां दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप में लीग स्टेज का अहम मुकाबला खेलेगी। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इस समय टूर्नामेंट में अजेय है और दोनों ने 4-4 मैच जीते हैं। दोनों टीमें टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में भी आमने-सामने हो सकती हैं।

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (टीम इंडिया 8 विकेट से जीती)
  • 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button