इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इन्वेस्टर एडवाइजरी के फरार आरोपी ने सीहोर में खोल ली थी हर्बल प्रोडक्ट्स की दुकान, पत्नी के डीमैट एकाउंट में धोखाधड़ी के रुपए जमा करने का था प्लान

इंदौर। शहर से धोखाधड़ी कर फरार एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्ष 2016 में इंपैक्ट रिसर्च इन्वेस्टर कंपनी में कर्मचारी था, वहीं से उसने यह हुनर सीखा और अपनी फर्जी एडवाइजरी कंपनी तैयार कर लोगों को शेयर मार्केट में निवेश कर कई गुना मुनाफा देने का लालच देकर आरोपी फरार हो गया था। आरोपी ने सीहोर में हर्बल प्रोडक्ट्स की दुकान भी खोल रखी थी, जहां पर वह पत्नी के बैंक खाते में इन्वेस्ट का रुपया डलवाने की तैयारी में था। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, इंदौर में रहकर आरोपी आशीष साहू द्वारा 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा राकेश साहू को गिरफ्तार किया गया। राकेश साहू ने इंदौर में रहकर पहले वर्ष 2016 में एक शेयर मार्केट कंपनी में काम किया और वहीं से उसने ठगी का रास्ता चुना। जहां इंदौर के कई पीड़ितों को झांसा देकर आरोपी फरार हो गया था। वहीं आरोपी ने फरार होकर सीहोर में एक हर्बल प्रोडक्ट्स की दुकान खोल रखी थी, जहां पर वह यही काम फिर से शुरू करने वाला था।

पत्नी के नाम से डीमैट एकाउंट खोलकर, वह धोखाधड़ी करने वाला था लेकिन उससे पहले क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। पुलिस द्वारा आरोपी आशीष साहू के अन्य मामलों की जानकारी निकाली जा रही है और उसके बैंक खातों को सीज करने के बाद फरियादियों का जितना भी पैसा था, वह वापस दिलाए जाने की कोशिश की जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- खुदकुशी करने से पहले युवक ने बनाया वीडियो, फिर लगा ली फांसी… देखें LIVE VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button