क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

World Cup 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी को तोहफा, गांव में बनेगा स्टेडियम; योगी सरकार का बड़ा ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर योगी सरकार ने उन्हें तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मोहम्मद शमी के गांव में स्टेडियम बनवाने की घोषणा की है। बता दें कि शमी ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने 7 विकेट लेकर टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की राह तो आसान बनाया था।

शमी के करिश्मे से बदलेगी गांव की तस्वीर

लखनऊ-दिल्ली हाईवे से तीन किलोमीटर दूर जोया विकासखंड के सहसपुर, अलीनगर में मोहम्मद शमी का परिवार रहता है। शमी भी अक्सर यहां आते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकारियों की टीम मोहम्मद शमी के गांव पहुंची। यहां टीम ने गांव के प्रधान और अन्य लोगों से बात कर स्टेडियम के लिए 1.092 हेक्टेयर भूमि चिन्हित भी कर ली। स्टेडियम के अंदर ओपन जिम और रनिंग ट्रैक भी होगा।

शमी खुद करेंगे शिलान्यास

इस संबंध में युवा कल्याण विभाग के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शासन से अनुमति मिलते ही स्टेडियम का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि राज्य सरकार ने मिनी स्टेडियम बनाने के लिए 20 जिलों को चयन किया है, अमरोहा भी इन जिलों में शामिल था। स्टेडियम के शिलान्यास के लिए मोहम्मद शमी को आमंत्रण भेजा जाएगा।

मोहम्मद शमी

शमी के नाम पर होगा स्टेडियम का नाम

क्रिकेट मैदान में शमी के शानदार प्रदर्शन से उनका गांव दुनियाभर में लोकप्रिय हो गया है और उनके गांववाले भी बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि स्टेडियम का नाम भी शमी के नाम पर रखा जाए।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- 8 साल बाद एक साथ नजर आएंगे कंगना रनौत और आर माधवन, साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का किया ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button