
जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पांच दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई। सभी दोस्त पिकनिक मनाने के लिए गए थे। नहाते समय यह हादसा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि पैर फिसल जाने के कारण सभी नदी में डूब गए। गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से पांचों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं।
परिजनों की मदद से हुई मृतकों की पहचान
एसपी ईरज राजा ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के बागौरा मुहल्ले के रहने वाले पांच लड़के आर्यन (16), अनुभव बुंदेला (17), शिवा (16), महेंद्र प्रताप (17) और हेमंत (17) सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए कोटरा क्षेत्र में बेतवा नदी के सलाघाट गए थे। इस दौरान वे सभी नहाने के लिए नदी में उतरे और गहरे पानी में जाने से डूब गए। आसपास के ग्रामीणों ने नदी के किनारे लड़कों की बाइक और स्कूटी खड़ी देखी। इसके साथ ही उनके कपड़े एवं जूता-चप्पल देखकर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद लड़कों के परिजन भी घाट पर पहुंचे और अपने-अपने लड़कों के कपड़ों और अन्य चीजों की पहचान की। एसपी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज पांचों किशोरों के शव नदी से निकाल लिए। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
ये भी पढ़ें- Gujarat News : नर्मदा नदी में 8 लोग डूबे, एक व्यक्ति को बचाया, 7 लापता; पोइचा गांव घूमने आए थे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ें- केरल के कोझिकोड में दर्दनाक हादसा : बिजली के खंभे से टकराई एंबुलेंस में लगी भीषण आग, महिला मरीज की जलकर मौत