
इंदौर। शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां आम खाने से महिला की मौत होना बताया जा रहा है। हालांकि, मामला संदिग्ध है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।
महिला ने खाना खाने के बाद खाए थे आम
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर में रहने वाली अर्चना नामक महिला की अचानक देर शाम तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला ने देर शाम खाना खाने के बाद आम खाए थे, जिसके बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी।
#इंदौर में अनोखा मामला आया सामने, #आम खाने के बाद बिगड़ी महिला की तबीयत, इलाज के दौरान मौत, पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा, #राजेंद्र_नगर_थाना क्षेत्र का मामला@foodsuppliesmp #Mango @CP_INDORE @comindore@MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1hRHx5KlQj
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 11, 2023
पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इसमें कुछ और भी लोग थे, उनका भी आम खाने के बाद में स्वास्थ्य खराब हुआ था। राजेंद्र नगर थाना के सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की बात कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : अज्ञात आरोपियों ने महिला के साथ की धोखाधड़ी, पुलिस चेकिंग का कहकर जेवर उतरवा लिए