ताजा खबरराष्ट्रीय

UAE में उत्तर प्रदेश की महिला को दी गई फांसी, 5 मार्च को होगा अंतिम संस्कार, चार महीने के बच्चे की हत्या का था आरोप

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली शहजादी खान को 15 फरवरी को फांसी दे दी गई। इस बात की पुष्टि भारत के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में की। शहजादी पर 4 महीने के बच्चे की हत्या का आरोप था, जिसके चलते वह पिछले दो साल से दुबई की जेल में बंद थी।विदेश मंत्रालय की ओर से अदालत में पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने बताया कि शहजादी का अंतिम संस्कार 5 मार्च को किया जाएगा।

परिवार को अंतिम संस्कार के लिए अबू धाबी जाने में मिलेगी मदद

विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास शहजादी के परिवार की अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए हर संभव मदद करेगा। मंत्रालय ने परिवार की यात्रा और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने में सहयोग देने की बात कही है।

पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका

शहजादी के पिता ने दो दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की थी। याचिका में उन्होंने आग्रह किया था कि सरकार उनकी बेटी के मामले में हस्तक्षेप करे और शव को भारत लाने में मदद करे। हालांकि, जब अदालत में विदेश मंत्रालय ने बताया कि शहजादी को 15 फरवरी को ही फांसी दी जा चुकी है, तो हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया।

चार महीने पहले सुनाई गई थी फांसी की सजा

शहजादी खान को यूएई की अदालत ने चार महीने पहले फांसी की सजा सुनाई थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने चार महीने के एक बच्चे की हत्या की थी। हालांकि, इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है कि यह अपराध किन परिस्थितियों में हुआ।

विदेश मंत्रालय ने दिया भरोसा

सरकार की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने हाईकोर्ट में कहा कि भारत सरकार इस मामले में परिवार को हर संभव सहायता दे रही है। मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि शहजादी के परिवार को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से रणवीर अलाहबादिया को बड़ी राहत, Beerbiceps के शो को मिली मंजूरी, शर्तों के साथ दोबारा शुरू करने की परमिशन 

संबंधित खबरें...

Back to top button