कुंडम के काराघाट और खैरी मड़ई कला के बीच में रोड पर 13 नवंबर को मिले मृतक को 500 मीटर दूर रामा यादव के खेत में मारा गया था। इसे एक्सीडेंट दिखाने के लिए मृतक को बीच रोड पर छोड़ा गया था। जानकारी के मुताबिक मृतक ओमप्रकाश यादव को उसके ही करीबी लोगों ने मौत के घाट उतारा है। पुलिस को घटनास्थल से रोड तक खून के टपकनके निशान मिले हैं। हत्या के बाद मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम ने घटनास्थल के पास से एक मोबाइल का कवर, एक सिमकार्ड, नमकीन के दो पैकिट, पास ही भाजीबड़ा का टुकड़ा, तीन प्लास्टिक के गिलास जब्त किए हैं।
शराब पीने के बाद हत्या
जांच के दौरान घटनास्थल पर प्लास्टिक के तीन गिलास मिले हैं। जिससे संकेत मिलता है कि हत्या से पहले मृतक को शराब पिलाई गई थी और वारदात में दो लोग शामिल रहे होंगे। साथ ही माना जा रहा है कि वो दोनों मृतक के करीबी रहे होंगे, जिसकी वजह से मृतक उनके साथ शराब पी रहा था। इसके अलावा मृतक की चप्पल और अंगूठे का हिस्सा छिला हुआ मिला, जिससे यह साफ है कि उसे घसीट कर रोड तक लाया गया होगा।
कॉल डिटेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचेगी पुलिस!
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एएसपी संजय अग्रवाल और डीएसपी अपूर्वा किलेदार ने मृतक की पत्नी से लेकर गांव के लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसी के साथ पुलिस मृतक के गायब मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाने के साथ ही घटनास्थल पर एक्टिव मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
15 साल से ससुराल में रह रहा था मृतक
रविवार को सुबह काराघाट व खैरी मड़ई कला गांव के बीच रोड पर ओमप्रकाश यादव (37) का शव मिला था। उसके चेहरे और सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान मिले हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के भाई ने बताया कि ओमप्रकाश यादव की शादी मरकामन टोला मड़ई कला गांव में हुई थी। वह पिछले 15 सालों से ससुराल में ही रहकर हाईवा चलाता था।
घर नहीं लौटा मृतक
मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे वह घर से निकला था, पर रात में नहीं लौटा। जिसके बाद सुबह उसकी भाभी का फोन आया कि तुम्हारे भैईया ओमप्रकाश का पता नहीं चल रहा है। वहीं जब उसकी तलाश में वो रोड पर पहुंचे, तो वहां बहुत भीड़ थी। जब उसने पास जाकर देखा तो उसके भाई ओमप्रकाश का शव पड़ा था। उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से तो कनपटी और गले पर धारदार हथियार से वार कर चोट पहुंचाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी है।