अन्यमनोरंजन

लड़कियों को लेकर ये क्या कह गए Mukesh Khanna… यूजर्स ने लगाई क्लास, पूछा- लड़के ऐसी डिमांड करते हैं तो उन्हें क्या कहेंगे

शक्तिमान के नाम से घर-घर फेमस हुए एक्टर मुकेश खन्ना अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी है जिसकी वजह से हर जगह उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है।

एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया…

दरअसल वीडियो में मुकेश खन्ना कह रहे थे कि ‘जो लड़की किसी लड़के को सेक्स के लिए कह रही है, वो धंधा करती है। ऐसी चीजों में लोगों को नहीं पड़ना चाहिए’।

उन्होंने आगे कहा कि, अगर कोई लड़की किसी लड़के से कहे कि मैं तुम्हारे साथ संबंध बनाना चाहती हूं तो वो उसका धंधा है, क्योंकि कोई सभ्य समाज की लड़की ऐसा नहीं कहेगी। जो लड़की ऐसा कहती है वो निर्लज्ज है, आप उसके पाप में भागीदार मत बनिए।

मुकेश खन्ना हो रहे ट्रोल

एक्टर की बातों को यूजर्स ने गलत ठहराया है। लड़कियों पर सवाल उठाने वाले मुकेश खन्ना से लोगों ने पूछा- अगर लड़के ऐसी डिमांड करते हैं तो उन्हें क्या कहेंगे? शख्स ने लिखा- orthodox कायम रहे। दूसरा लिखता है- शक्तिमान जब बुढ़ापे में सटिया जाए और सनकी बन जाए।

मुकेश खन्ना का यूट्यूब चैनल

मुकेश खन्ना यूट्यूब पर Bheeshm International चैनल चलाते हैं। उनके 1.15M सब्सक्राइबर्स हैं। यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें कैसी लड़कियों से बचकर रहना चाहिए। कहा कि सोशल मीडिया पर रैकट चल रहा है जहां लड़कियों की प्रोफाइल से मैसेज आता है फिर वो आपको लुभाकर ब्लैकमेल करती हैं। मुकेश खन्ना ने बताया उन्हें भी व्हाट्एप पर ऐसे मैसेज आते हैं जिनमें लिखा होता है हाय, मुझे आपसे बात करनी है। अगर ऐसी लड़कियां मौजूद हैं तो समझ जाएं कि हमारी सोसायटी कितना गिर रही है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: सेल्फी के लिए फैन ने Shah Rukh Khan के साथ किया मिसबिहेव! बेटे आर्यन खान ने बॉडीगार्ड की तरह किया प्रोटेक्ट

शक्तिमान पर फिल्म बनाने का ऐलान

मुकेश खन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो टीवी शोज और फिल्मों में काफी समय से सक्रिय नहीं हैं। वेब पर वे द मुकेश खन्ना शो करते हैं, वे इसके प्रोड्यूसर भी हैं। वे शक्तिमान, वारिश, विश्वामित्र, महायोद्धा, चंद्रकांता जैस हिट शोज कर चुके हैं। हाल ही में एक्टर ने पॉपुलर टीवी सीरियल शक्तिमान पर फिल्म बनाने का भी ऐलान किया है। इसका टीजर भी रिलीज किया गया है। हालांकि इसमें कौन शक्तिमान और अन्य किरदार निभाएगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button