गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

भारत में लॉन्च हुई Oppo Watch Free स्मार्टवॉच, 50 मीटर गहरे पानी में भी करेगी काम

Oppo ने भारत में Oppo Smart Watch Free लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro 5G के साथ ही लॉन्च किया है। Oppo Watch Free के साथ एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। ये स्मार्ट वॉच चीन में पिछले साल लॉन्च की गई थी।

Oppo Watch Free की कीमत

Oppo Watch Free की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। Oppo Watch Free को ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल सेल डेट की घोषणा नहीं की है। Oppo Enco M32 के ग्रीन कलर को 1,799 रुपए में पेश किया गया है, हालांकि 9-11 फरवरी के बीच इसे 1,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Instagram अब खुद आपसे कहेगा ‘Take a Break’, जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर

Oppo Watch Free स्मार्टवॉच की फीचर्स

Oppo Watch Free में 1.64 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 280×456 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। Oppo Watch Free में 100 वर्कआउट मोड मिलेंगे जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट, स्काइंग आदि शामिल हैं। यह वॉच वॉकिंग, रनिंग आदि को ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर सकती है। इस वॉच में स्लीप ट्रैकिंग के साथ खर्राटे को भी ट्रैक करने की सुविधा है। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM (50 मीटर) वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 मिलेगा और इस वॉच को एंड्रॉयड के अलावा आईओएस पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। वॉच में SpO2 सेंसर भी मिलेगा। इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा है कि 75 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और बैकअप 14 दिनों का मिलेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button