नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है। इससे पहले रविवार यानी आज को 11.30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स भी शामिल होंगे। बैठक में केंद्र सरकार विपक्षी दलों के साथ सत्र में होने वाले महत्वपूर्ण कामकाजों और अपने एजेंडे पर चर्चा करेगी। इस मीटिंग से अलग BJP और NDA की भी दो अलग-अलग बैठकें बुलाई गई हैं।
3 बजे होगी बीजेपी संसदीय कार्यकारिणी की बैठक
इस सत्र में सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए विधेयक संसद में पेश करेगी। वहीं, विपक्ष भी कृषि कानूनों और MSP पर सरकार को घेरेगी। सत्र के दौरान संसद सुचारू रूप से चले इसके लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस सर्वदलीय बैठक के बाद दोपहर तीन बजे बीजेपी संसदीय कार्यकारिणी की बैठक होगी।
ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट, सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक
शाम 4 बजे होगी NDA की बैठक
बैठक में विपक्ष सत्र के दौरान किसानों को मुआवजा, एमएसपी और महंगाई के मुद्दे पर सरकार से सदन में चर्चा की मांग करेगा। वहीं, सरकार सभी दलों को संसद में पेश किए जाने वाले सभी बिल के बारे में जानकारी देगी। शाम चार बजे एनडीए की बैठक होगी। इसमें एनडीए के नेता सत्र के लिए रणनीति तय करेंगे।
विपक्षी दलों की बैठक
दूसरी ओर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 29 नवंबर को सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि विपक्षी दलों की बैठक में महंगाई समेत किसानों के मुद्दे और कोविड-19 से पीड़ितों को मुआवजे जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने 29 नवंबर को सदन में मौजूद रहने के लिए अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।