इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : खाना खाने के लिए दादा ने डांटा तो नाराज होकर छात्रा ने लगाई फांसी, चली गई जान

इंदौर। बदलते परिवेश में स्कूल के बच्चों को परिजन डांट भी नहीं सकते हैं। नहीं तो बच्चे किसी भी तरह का उल्टा कदम उठा लेते हैं। परिजनों को पूरी जिंदगी इस बात का पछतावा रह जाता है कि क्या वह अपने कलेजे के टुकड़ों को तेज आवाज में कुछ कह भी नहीं सकते हैं। बच्चे जिद्दी किस्म के होते हैं, लेकिन यदि माता-पिता और परिजनों को मालूम पड़े की उनके डांटने के कारण बच्चे इस तरह का कदम उड़ता सकते हैं तो माता-पिता बच्चों को कुछ कहने में लाख बार सोचेंगे।

नाराज होकर छात्रा अपने कमरे में चली गई

एक ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया है। जहां पर एक 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका कारण सिर्फ इतना सा है कि उसके दादा ने उसको खाना खाने के लिए डांटा दिया था। बच्ची अपने दादा-दादी के साथ परदेशीपुरा इलाके में रहती थी। गुरुवार को बच्ची को उसके दादा ने खाना खाने के लिए कहा जिस बात पर नाराज होकर छात्रा अपने कमरे में चली गई।

जब बहुत समय हो गया और छात्रा कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके दादा-दादी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा छात्रा फांसी ने फंदे पर झूल रही थी। पुलिस ने शव को एमवाई अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। देखें वीडियों…

काफी गुस्सैल स्वभाव की थी छात्रा

जांच अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हीरानगर थाने की क्लर्क कॉलनी में रहने वाली 16 साल की हेमा पिता दिनेश लोखंडे ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जब परिजनों से इसका कारण जानना चाहा तो उन्होंने ने बताया कि छात्रा काफी गुस्सैल स्वभाव की थी और कई बार छोटी-छोटी बात पर नाराज हो जाया करती थी। गुरुवार को उसके दादा के ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो हेमा नाराज होकर अपने कमरे में चली गई और फांसी लगा ली।

सुसाइड की वजह ढूंढ रही पुलिस

पिता दिनेश ने बताया कि वो राजेन्द्र नगर में रहते हैं। वो अपने दादा-दादी की लाड़ली थी। इसलिए वो उनके साथ रहने के लिए क्लर्क कॉलोनी आ गई थी। छात्रा हेमा काफी घुसे में रहती थी। परिवार द्वारा उससे यदि कोई बात कही जाती तो वो बहुत जल्दी गुस्सा होती थी। खाना नहीं खाना और बिना खाए सो जाना, वह कई बार इस तरह का काम करती थी।

गुरुवार को दादा ने उसे खाना खाने के लिए कहा, लेकिन वो घर में आ गई। उसने अपनी दादी के साथ बैठकर चाय पी और कमरे में जाकर उसने फांसी लगा ली। परिवार सदमे में है कि जिस दादा की वो सबसे अधिक लाड़ली थी उनकी इतनी सी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया। परिवार को यकीन नहीं हो रहा है कि हेमा ने इस तरह का कदम क्यों उठाया। पुलिस परिवार और हेमा की अन्य सहेलियों से भी बात कर इस सुसाइड की वजह ढूंढने की बात कह रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- फूड इंस्पेक्टर बनकर रचाई शादी, झगड़े के बाद खुला राज तो महिला के होश उड़ गए; आरोपी पहले भी 4 लड़कियों से कर चुका शादी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button