इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंजीनियरिंग छात्र से विदेश में नौकरी और वीजा दिलाने के नाम पर फ्रॉड, साढ़े 6 लाख ठगे; आरोपी को हैदराबाद में दबोचा

इंदौर। विदेश में जाकर नौकरी करने का लालच कितना बेकार हो सकता है, यह आप इस खबर से समझ सकते हैं। इंदौर के रहने वाले एक गरीब परिवार के बच्चे को हैदराबाद के रहने वाले आरोपी ने अपने झांसे में लेकर पहले उसे यूरोप में नौकरी लगवाने का लालच दिया। जब फरियादी पूरी तरह से आरोपी के जाल में फंस गया तो आरोपी ने उससे अलग- अलग बैंक खातों में रुपए जमा कराए। इसके बाद आरोपी ने फोन बंद कर लिया।

पीड़ित छात्र ने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। छानबीन करने के बाद आरोपी को तुकोगंज पुलिस द्वारा हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने इस तरह से कितने लोगों से ठगी की है पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।

आरोपी को हैदराबाद से इंदौर लाया गया

फरियादी कविता नवल ने पुलिस को बताया उनका बेटा इंदौर के एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद यूरोप में जाकर नौकरी करना चाहता था। पिता पेंटर का काम करते हैं। वह अपने बेटे को यूरोप भेजना चाहते थे। परिवार का संपर्क वीजा एजेंट के रूप में हैदराबाद के रहने वाले मदासु पिता समैया (42) से हुआ। आरोपी ने इंजीनियरिंग छात्र को माल्टा में नौकरी लगवाने के लिए पहले वीजा बनवाने को कहा। इसके लिए फरियादी से आरोपी ने स्टाम्प पर पूरी लिखा पढ़ी करवाई। जिसमें पहली किश्त के तौर पर 2 लाख रुपए लेते हुए आरोपी ने पैसा अपने बैंक खाते में डलवा लिया।

आरोपी ने जनवरी में एक झूठा ऑफर लेटर भी भेजा। जिसे दिखाकर आरोपी ने फिर फरियादी से 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद जब कोई जवाब नहीं आया तो फरियादी ने आरोपी फोन किया, लेकिन कई बार फोन अटेंड नहीं करने पर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा गुरुवार को आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया।

6 माह की मेहनत के बाद आरोपी को पकड़ा

थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि परिवार की माली स्थिति सही नहीं थी और परिवार का मुखिया सिर्फ पुताई कर अपने परिवार का लालन पालन करता था। इस कारण पुलिस द्वारा इस केस में फरियादियों के साथ हुई ठगी का खुलासा करना जरूरी था। 6 माह की मेहनत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से सभी रुपयों को पुलिस जल्द वापस दिलवाने का प्रयास कर रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : खाना खाने के लिए दादा ने डांटा तो नाराज होकर छात्रा ने लगाई फांसी, चली गई जान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button