ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन खाई में गिरने से 4 की मौत, एक घायल

जम्मूजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बंदरकूट इलाके में यह हादसा हुआ है। सड़क से फिसल कर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। मृतकों की पहचान की जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

मुजफ्फर नगर में ई रिक्शा और पिकअप वाहन की टक्कर, दो मौत

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह बच्चों और ग्रामीणों से भरी ई रिक्शा में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक स्कूली छात्रा और एक अन्य युवक की मौत हो गई, जबकि रिक्शा चालक सहित चार बच्चे गंभीर बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आदमपुर गांव से स्कूल छात्र-छात्राओं और अन्य ग्रामीणों को लेकर शाहपुर आ रहा ई रिक्शा की टक्कर आदमपुर मार्ग पर स्थित ईंट भट्टे के पास विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन से हो गई। टक्कर लगते ही ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और ई रिक्शा सड़क किनारे खाई की ओर पलट गई। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसा, पश्चिम बंगाल निवासी तीन मजदूरों की मौत

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के निवासी तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांकरा गांव के पास हुए हादसे में शरीफुल हक (21), अब्दुल रहीम (42) और कमालीन जमाल (26) की मौत हो गई। तीनों पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी थे। तीनों मजदूर भोथली बोडरा गांव में रहकर हाईटेंशन तार लगाने का काम करते थे। बुधवार शाम जब वह बाइक पर सवार होकर सिहावा सांकरा गांव से अपने गांव की ओर जा रहे थे, तब सांकरा के करीब वह एक नहर के पुल से टकरा गए।

टक्कर के बाद बाइक पुल के ऊपर रह गई और तीनों 14 फीट नीचे गिर गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हादसा, जीप और ट्रक में टक्कर से चार की मौत

श्रीगंगानगर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मेगा हाईवे पर धन्नासर के पास गुरुवार सुबह जीप और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चूरू जिले के गांव मेलूसर निवासी रामचंद्र, रचना, विमला, मनसाराम और रतनगढ़ निवासी मंजू, गजानन्द बोलेरो गाड़ी में रावतसर बाबा खेतरपाल मन्दिर धोक लगाने आ रहे थे। इसी दौरान धन्नासर के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को रावतसर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां से एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button