राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कई जगहों पर अभी ‘ठंडे दिन’ रहने की संभावना है। आज भी ठंड से ठिठुरन जारी रहेगी। वहीं कुछ जगहों पर कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है।
दिल्ली में बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश नहीं होगी। लेकिन हवा की वजह से ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। IMD ने यहां पूरे सप्ताह सुबह-शाम ज्यादा ठंड होने की संभावना जताई गई है।
कोल्ड डे के हालात बने रह सकते हैं
- अगले 24 घंटों के लिए हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे के हालात बने रह सकते हैं।
- गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों तक शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है।
आज कहां कितना रह सकता है तापमान?
MP में पड़ेगी कड़ाके की ठंड!
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश के कुछ हिस्से आज भीषण शीत लहर की चपेट में रह सकते हैं। वहीं अगले दो दिनों में प्रदेश के 19 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, इस वजह से प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही हैं।
MP में इन जगहों पर अलर्ट जारी
- आईएमडी ने भोपाल, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, उमरिया, छतरपुर, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, रतलाम, धार, उज्जैन और गुना जिलों में शीतलहर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
- 14 जिलों में अगले दो दिनों तक ठंड रहने के अनुमान के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
- इंदौर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, उज्जैन, टीकमगढ़, बैतूल, दतिया, दमोह, और बालाघाट में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है।
यहां हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
- मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
- अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात हो सकती है।
ये भी पढ़ें- RRB NTPC Protest : रेलवे परीक्षा के विरोध में बिहार बंद, छात्रों ने टायर जलाकर सड़क किया जाम; UP में अलर्ट