ताजा खबरराष्ट्रीय

Weather Update : दिल्ली से लेकर हिमाचल तक फैली कोहरे की परत, यूपी के 30 जिलों में रेड अलर्ट जारी; जानें देशभर का मौसम अपडेट

दिल्ली। देशभर में इस वक्त सर्दी का सितम जारी है। सुबह-सुबह कोहरे के चलते लोगों की परेशानियां बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होते हुए हिमाचल और झारखंड तक कोहरे की परत फैल गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोहरा लोगों की जान पर बन आया है। प्रदेश में कोहरे की वजह से कई स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई। करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं। मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना के साथ कई जिलों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली में कोहरे के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी शनिवार (30 दिसंबर) से दिल्ली में ठंड और भी बढ़ सकती है। यहां कोल्ड वेव का भी अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में 2 जनवरी तक घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है। 30 दिसंबर को सुबह 05:30 बजे तक दिल्ली में तापमान (24 घंटे की प्रवृत्ति ℃) IST पर दर्ज किया गया।

यूपी में 30 जिलों में कोहरे का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर समेत 30 जिलों में शनिवार को घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। सुबह पांच बजे तक लखनऊ व कानपुर में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहेगा। कई स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कोहरे की मार ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी दिखाई दे रही है। कई ट्रेनें लेट हैं और साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 7 उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं।

उत्तर भारत में घना कोहरा बरकरार

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को उत्तर भारत में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में 30 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

शनिवार सुबह 8.30 बजे तक कितनी दर्ज की गई विजिबिलिटी-

  • श्रीनगर में विजिबिलिटी – 25 मीटर
  • अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला – 25 मीटर
  • अम्बाला – 25 मीटर
  • करनाल, हिसार- 50 मीटर
  • आया नगर, सफदरजंग – 200 मीटर
  • झांसी, मेरठ – 50 मीटर
  • गोरखपुर – 200 मीटर
  • लखनऊ, वाराणसी, सुल्तानपुर – 500 मीटर
  • सतना – 25 मीटर
  • खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह – 50 मीटर
  • गुना – 200 मीटर
  • ग्वालियर, भोपाल – 500 मीटर
  • डाल्टनगंज – 200 मीटर
  • जयपुर – 25 मीटर
  • चूरू – 50 मीटर
  • बीकानेर – 10 मीटर

विजयवाड़ा -100 मीटर

यहां बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Weather Update : दिल्ली में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, भोपाल में मौसम ने ली करवट; बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फॉग की चपेट में 6 राज्य

संबंधित खबरें...

Back to top button