ग्वालियरमध्य प्रदेश

फूड सेफ्टी विभाग ने मिठाई फैक्ट्री पर मारा छापा, भारी मात्रा में मिली सड़ी-गली व फफूंद लगी मिठाइयां; सैंपल लेकर किया नष्ट

मप्र के भिंड जिले में फूड सेफ्टी विभाग और पुलिस की टीम ने आज एक नकली मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। कर्रवाई के दौरान दोनों टीमों को फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली और सड़ी-गली फफूंद वाली मिठाई मिली है। साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री चलाने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, टीम द्वारा मिठाई का सैंपल लेकर उसे नष्ट कराने की कार्रवाई की है।

फूड सेफ्टी विभाग और पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

घटनाक्रम के अनुसार, खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र में नकली मिठाई बनाने की फैक्ट्री चल रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। टीम को देखकर पहले तो फैक्ट्री संचालकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वे भिंड में रहकर मिठाई बना रहे थे।

भारी मात्रा में मिली नकली और सड़ी-गली मिठाई

फैक्ट्री में कार्रवाई के दौरान टीम को भारी मात्रा में नकली और सड़ी-गली मिठाई मिली। टीम ने सभी मिठाइयों को फैक्ट्री से बाहर निकलवाया और उसे नष्ट किया। वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मिठाइयों को गांवों में सप्लाई करते हैं। वे इस कारोबार को पिछले एक साल से कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर के दिव्यांग पैरा स्वीमर सतेंद्र ने रचा इतिहास, 36 KM लंबे नार्थ चैनल को पार कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मंदिरों से खरीदते थे सड़े नारियल

जांच के दौरान टीम को फैक्ट्री से नारियल के सड़े हुए गोले भी मिले। जिनसे मिठाई बनाई जाती थी। अरोपियों ने बताया कि वे नारियल के गोले मंदिरों से खरीदते थे। अधिकतर वे मंदिरों से सड़े गले नारियलों को खरीद लेते थे और इसके गोले का उपयोग मिठाई बनाने में करते थे। आरोपियों ने बताया कि आगामी त्योहार को देखते हुए अधिक मिठाई बनाने का काम चल रहा था। जिससे त्योहार पर अधिक से अधिक बेचा जा सके।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button