क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs ENG 1st Test Day 2 : भारत को निर्णायक बढ़त, इंग्लैंड पर मंडराया हार का खतरा; जडेजा-अक्षर नाबाद लौटे

- दूसरे दिन भारत के 7 विकेट पर 421 रन, इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त

हैदराबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमट गई थी। उसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 421 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की इंग्लैंड पर 175 रन की बढ़त हासिल कर ली है। रवींद्र जडेजा 81 रन और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नाबाद हैं।

जडेजा-अक्षर क्रीज पर

जडेजा नाबाद के साथ अक्षर पटेल नाबाद 35 रन के साथ क्रीज पर है। आज सुबह के सत्र में भारत ने एक विकेट पर 119 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। यशस्वी जायसवाल कल के अपने 76 रन के स्कोर में चार का इजाफा कर 80 रन पर आउट हो गए। उन्हें जो रूट ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद शुभमन गिल 23 रन पर पवेलियन लौट गए। उन्हें टॉम हार्टले ने बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया।

केएल राहुल ने खेली 86 रन की पारी

दूसरे दिन लंच तक भारत ने पहली पारी में तीन विकेट पर 222 रन बना लिए थे। लंच के बाद भारत को श्रेयस अय्यर 35 रन के रूप में चौथा झटका लगा। उन्हें रेहान अहमद ने हार्टली के हाथों कैच कराया। श्रेयस ने राहुल के साथ 64 रन की साझेदारी की। पांचवे विकेट के रूप में केएल राहुल 86 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्टली ने रेहान के हाथों कैच कराया।

रवींद्र जडेजा ने संभल कर खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जड़कर तलवारबाजी वाले स्टाइल में जश्न मनाया। इसके बाद जो रूट ने केएस भरत 41 रन को पगबाधा आउट कर भारत को छठा झटका दिया। थोडे अंतराल के बाद 358 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से दूसरे दिन टॉम हार्टली और जो रुट ने दो-दो विकेट मिले। जैक लीच ओर रेहान अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच और मार्क वुड।

ये भी पढ़ें- संन्यास की खबरों पर बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा- मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया…’, मुझे गलत समझ लिया गया 

संबंधित खबरें...

Back to top button