क्रिकेटखेल

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर Kapil Dev का बयान, ‘कहा- विराट को अपना ईगो छोड़, युवा खिलाड़ियों के अंडर खेलना होगा’

विराट कोहली ने 15 जनवरी की शाम को पूरे खेल जगत को एक बड़ा झटका दिया था। भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट की आलोचना हो रही है, तो कुछ ऐसे भी लीजेंड्स हैं, जिन्होंने कोहली का सपोर्ट किया है। इसी बीच टीम इंडिया को सबसे पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोहली काफी दिनों से दबाव में दिख रहे थे। अब उन्हें ईगो छोड़कर नए कप्तान के अंडर खेलना होगा।

हम विराट जैसे बल्लेबाज को नहीं खो सकते

कपिल ने कहा, ‘सुनील गावस्कर मेरे अंडर खेले। मैं श्रीकांत और अजहरूद्दीन के अंडर में खेला। मुझे कभी ईगो नहीं रहा। विराट को भी ईगो त्यागना होगा और युवा क्रिकेटर के अंडर में खेलना होगा। यह उनके करियर और टीम इंडिया के लिए मददगार भी होगा। विराट नए कप्तान और नए खिलाड़ियों को गाइड कर सकते हैं। हम विराट को एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं खो सकते।’

कोहली कप्तानी को एंजॉय नहीं कर रहे थे!

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर कपिल देव ने कहा कि ‘टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर मैं विराट का स्वागत करता हूं। टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद से ही वो मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। ये एक अच्छा फैसला था क्योंकि वो काफी दबाव में नजर आ रहे थे। वह परिपक्व इंसान हैं। हो सकता है कि अब वह कप्तानी का लुत्फ नहीं उठा रहे हो। मुझे यकीन है कि उन्होंने यह महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले काफी विचार जरूर किया होगा। हमें उसका समर्थन करना चाहिए।’

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार हिरासत में लिए गए Novak Djokovic, आम लोगों के लिए बताया खतरा; वीजा भी किया रद्द

गांगुली ने कोहली को कही ये बात

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने पहली बार कुछ रिएक्शन दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘विराट की लीडरशिप में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। ये विराट का व्यक्तिगत फैसला है और बीसीसीआई इसका सम्मान करता है। वो अभी भी इस टीम के अहम सदस्य हैं और हमेशा रहेंगे। टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनका योगदान अहम रहने वाला है।’

संबंधित खबरें...

Back to top button