जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बांधवगढ़ में खोदी गई ट्रेंच लाइन से डर गए जंगली हाथी

प्रदेश में पहली बार किया प्रयोग, जहां खोदी है लाइन वहां नहीं जा रहे हाथी

जबलपुर। मध्यप्रदेश में जंगली हाथियों की घुसपैठ को रोकने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने एलिफैंट प्रोटेक्शन ट्रेंच (ईपीटी) खुदवाई है। प्रदेश में पहली बार किए गए प्रयोग के परिणाम ये रहे कि जिन रेंज में ईपीटी खुदवाई गई है, वहां पर फिलहाल जंगली हाथियों का मूवमेंट देखने को नहीं मिला है। इसे लेकर पार्क प्रबंधन मान रहा है कि यह प्रयोग सफल रहा है अब यह ट्रेंच दूसरी रेंजों में भी खुदवाई जाएगी।

बताया जाता है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार जंगली हाथियों का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है। जंगली हाथियों का मूवमेंट बढ़ने के कारण वह रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं और ग्रामीणों की फसलों, घरों सहित वन विभाग के कैंपों पर हमला बोल देते हैं, जिसके कारण जन हानि होती है। इसे देखते हुए प्रबंधन ने जब एक्सपर्टस से बात की तो उन्होंने बताया कि वे एलिफैंट प्रोटेक्शन ट्रेंच खुदवाकर देखें। इस पर यह प्रयोग किया गया है, इसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं।

9 परिक्षेत्रों के 18 कैंपों में ईपीटी खुदवाई

टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक पार्क के 9 परिक्षेत्रों के 18 कैंपो में चारों तरफ तीन मीटर चौड़ी और गहरी ट्रेंच लाइन की खुदाई करवाई गई है, जिससे कैंपों और वहां रह रहे वन सुरक्षा श्रमिकों को हाथियों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। हालांकि कैंपों के चारों तरफ की इस खुदाई के बाद हाथियों का अभी तक वहां मूवमेंट नहीं रहा है।

ईपीटी की खुदाई का प्रयोग अभी सफल रहा है

एक्सपर्ट से सलाह ली थी। उन्होंने बताया कि एलिफैंट प्रोटेक्शन ट्रेंच खुदवा कर कोशिश करें, तब हमने ईपीटी की खुदाई कराई है। ईपीटी की खुदाई का प्रयोग अभी तो सफल रहा है। -पीके वर्मा, डिप्टी डायरेक्टर, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया

संबंधित खबरें...

Back to top button