ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Vijay Sethupathi Birthday : बिजनेस फेल होने पर नौकरी करने दुबई गए थे विजय सेतुपति, पैसे की लालच में एक्टिंग में आजमाई किस्मत, फिल्मी कहानी से कम नहीं है एक्टर की लव लाइफ

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने अपने 10 साल के करियर में करीब 50 फिल्मों में काम किया है, लेकिन विजय के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। शुरुआती दिनों में उन्होंने कई जॉब की, इसके साथ 2 बिजनेस भी किए लेकिन वे अपने काम से खुश नहीं थे। जिसके बाद वे पैसे कमाने दुबई चले गए। लेकिन, सुकून तो उन्हें वहां भी नहीं मिला। आज वे करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। टीवी में किसी भी रोते सीन को देखकर रोने वाले आज अपने फैंस की आंखों में अपने लिए प्यार के आंसू देखते हैं। अभिनेता के बर्थडे पर हम आपके लिए उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से लेकर आए हैं।

मां कभी नहीं ले जाती थीं विजय को थिएटर

विजय का जन्म 16 जनवरी 1978 को हुआ था। उनका असली नाम विजय गरुनाथ सेतुपति है। वो पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे। न ही स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी कोई दिलचस्पी थी। विजय की मां उन्हें बचपन में कभी फिल्म दिखाने के लिए थिएटर नहीं ले जाती थीं, क्योंकि जब भी वे फिल्म में किसी को रोते हुए देखते थे, वो खुद भी रोना शुरू कर देते थे। जिसके बाद उन्हें चुप कराना आसान नहीं होता था।

5 नौकरियां, 2 बिजनेस फेल होने के बाद छोड़ा देश

जब विजय बड़े हुए तो उन्होंने शुरुआती दिनों में कैशियर, सेल्समैन, फोन बूथ ऑपरेटर जैसी छोटी-मोटी नौकरियां की। उन्होंने सीमेंट बिजनेस में भी हाथ आजमाया, लेकिन वो कुछ खास नहीं चला। इसके बाद वे भारत छोड़कर दुबई चले गए। यहां उन्हें भारत से चार गुना ज्यादा पैसों में अकाउंटेंट की जॉब मिल रही थी। विजय ने कुछ वक्त वहां बिताया, लेकिन फिर अपनी जॉब से नाखुश होकर 2003 में इंडिया लौट आए। भारत वापस आकर उन्होंने इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस शुरू किया, लेकिन ये बिजनेस भी नहीं चला।

पैसों के लालच में फिल्मों में आजमाई किस्मत

एक समय था, जब विजय का कोई एम्बिशन नहीं था और न ही उन्हें कोई दिशा दिख रही थी। जिसमें वो आगे बढ़ें। किसी ने उनसे कहा कि तुम टीवी सीरियल में काम करके एक दिन में 5000 रुपए तक कमा सकते हो तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना ट्राय करके देख लेते हैं। इस तरह बिना किसी एक्टिंग बैकग्राउंड और कनेक्शन के उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।

बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर मिली पहली कमाई

विजय इसके बाद बैकग्राउंड आर्टिस्ट्स के तौर पर काम करने लगे। उन्हें 2006 में फिल्म डिश्युम में बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने के लिए केवल 250 रुपए मिले थे। इसके अलावा उन्होंने कई शॉर्ट फिल्म्स में भी काम किया। टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करते हुए वो एक्टिंग की बारीकियों पर ध्यान देने लग गए।

इसके बाद विजय ने पुदुपेट्टई के लिए ऑडिशन दिया जिसमें वो चुन लिए गए और उन्हें धनुष के दोस्त का रोल मिल गया। इसके बाद उन्होंने ली (2007), वेनिला कबाड़ी कुझु (2009) और नान महान अल्ला (2010) जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल मिले।

2012 साल बना एक्टर के लिए बेस्ट

विजय के करियर के लिए साल 2012 टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उनकी रिलीज हुई तीन फिल्में कॉमर्शियली सक्सेसफुल रहीं। जिससे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई। 2012 के अंत तक सेतुपति बेस्ट तमिल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके थे। उन्हें कॉलीवुड का राइजिंग स्टार कहा जाने लगा। 2018-2019 में ये था कि वो इतनी ज्यादा फिल्में कर रहे थे कि हर महीने उनकी कोई न कोई फिल्म रिलीज हो रही थी।

विजय सेतुपति की लव स्टोरी

विजय के किरदारों को देखें तो ज्यादातर वह नेगेटिव किरदार निभाते हैं। लेकिन, असल जिंदगी में उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक बार एक्टर ने बताया था कि वे एक लड़की से ऑनलाइन चैटिंग करते थे। उन्हें खुद भी पता नहीं चला कि कब वो लड़की उनकी लाइफ में इतनी महत्वपूर्ण हो गई कि लंबे समय तक एक दूसरे को बिना देखे शादी का फैसला कर लिया था।

2006 में की शादी

विजय सेतुपति ने साल 2006 में अपनी लव लेडी से शादी की थी। उनकी वाइफ का नाम जैस्सी सेतुपति है। शादी से पहले उनकी वाइफ बैंक में काम करती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद दोनों दो बच्चों-बेटे सूर्या और बेटी श्रीजा के पेरेंट्स बने।

विजय की फिल्मोग्राफी

एक्टर की फिल्मों की बात की जाए तो एक्टर ने थेनमुर्क परुवा काटरू, विक्रम, 96, पेटा’, ‘मास्टर’, जवान, मेरी क्रिसमस जैसी फिल्मों में कमाल की एक्टिंग की है। शाहिद कपूर के साथ वेव सिरीज फर्जी में उन्होंने पूरे देश के लोगों के दिल को जीता।

ये भी पढ़ें – The Raja Saab : सलार के बाद राजा साब बनकर आ रहे हैं प्रभास, नई फिल्म का किया ऐलान; चप्पल और लुंगी में वायरल हुआ फर्स्ट लुक

संबंधित खबरें...

Back to top button