
इंदौर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। हत्यारों ने दोनों पैर चुनरी से बांध दिए थे। शव का कमर के ऊपर का हिस्सा गायब है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
चुनरी से बंधे मिले पैर
खजराना पुलिस के मुताबिक, शहीद पेट्रोल पंप के पास खाली जगह पर एक बोरे में शव फेंका गया था। नगर निगम के कर्मचारियों ने सफेद रंग का बोरा देखा और पुलिस को सूचना दी। शव के दोनों पैर चुनरी से बंधे हुए थे। शव का कमर के ऊपर का हिस्सा गायब है। पुलिस को आशंका है कि पैर बांधने के बाद ही उसकी हत्या की गई है। उसकी हत्या कहीं और की गई है।
एफएसएल की टीम कर रही जांच
पुलिस अधिकारियों सहित एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसमें नजर आया कि शव के दोनों पैर बंधे थे। दोनों पैरों को लाल रंग की चुनरी या साड़ी के कपड़े से बांधा गया था। पुलिस उस कपड़े की भी जांच कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 32 साल है। फिलहाल पुलिस के सामने मृतक की शिनाख्त करना और उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाना सबसे बड़ी चुनौती है।
ये भी पढ़ें: इंदौर के PUB में जमकर चले लात-घूंसे, युवती को टच करने पर दो पक्षों में हुई मारपीट; देखें VIDEO
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस इला में लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज खंगाल रही है। आशंका है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मृतक के शरीर को किस चीज से काटा गया है।