जबलपुरमध्य प्रदेश

उपराष्ट्रपति का MP दौरा: विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे जगदीप धनखड़, जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला में हुए शामिल

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर जबलपुर पहुंच गए हैं। डुमना एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज सहित प्रदेश के कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उपराष्ट्रपति तंखा मेमोरियल ट्रस्ट की रजत जयंती पर मानस भवन में जस्टिस जेएस वर्मा स्मृति व्याख्यानमाला में शामिल हुए हैं। वे शहर में करीब 6 घंटे रुकेंगे।

कई मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट

महामहिम उप राष्ट्रपति के जबलपुर आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक आयोजन स्थलों और उसके आसपास क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। साथ ही 6 मार्गों पर VVIP के प्रस्थान समय तक आम वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है। कई मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। आम लोगों को भी आवागमन की कोई परेशानी न हो इसके भी पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

इस प्रकार है कार्यक्रम

उपराष्ट्रपति सुबह 10.30 बजे जस्टिस जे एस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में शामिल होंगे, फिर दोपहर 12.30 बजे मानस भवन से माल गोदाम पहुंचेंगे। यहां वे अमर शहीद राजा शंकरशाह, कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

दोपहर 12.45 बजे राजा शंकरशाह, कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां उपराष्ट्रपति का दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 3.15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। जिसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ दोपहर 3.35 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 3.40 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button