
नई दिल्ली। फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो पर एक यूजर ने शाकाहारी खाना ऑर्डर किया, लेकिन उसके घर चिकन बिरयानी पहुंची। यूजर ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की। महिला यूजर ने बताया उन्होंने सावन के चलते ईटफिट के जरिए शुद्ध शाकाहारी खाना मंगवाया था लेकिन उनके घर चिकन बिरयानी डिलिवरी की गई। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल व अन्य हितधारकों को भी टैग किया है।
कंपनी ने मांगा जांच के लिए समय: जोमैटो ने माफी मांगते हुए कहा, हम आहार संबंधी प्राथमिकताओं को गंभीरता से लेते हैं और हमारा इरादा कभी अनादर का नहीं होता। हमें इस मामले की जांच के लिए थोड़ा समय दीजिए, नए अपडेट के साथ जल्द से जल्द हम आपसे संपर्क करेंगे।