
सिवनी। जिले में नागपुर की ओर जाने वाला नेशनल हाईवे 44 पर कुरई घाटी में बनी सड़क का एक हिस्सा आज बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने के बाद सड़क से एक ओर का मार्ग बंद कर दिया गया। फोरलेन के क्षतिग्रस्त हिस्से का एनएचएआई ने सुधार कार्य शुरू कर दिया है।
सुधार कार्य किया प्रारंभ
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारी छिंदवाड़ा के प्रोजक्ट डायरेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि कुरई घाटी पर फोरलेन मार्ग में एक पाइंट का पैनल में क्रेक आया है, जहां सुबह से सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। फिलहाल, क्षतिग्रस्त हिस्से के दोनों ओर वेरिकेटिंग करा दी गई है। दूसरे हिस्से की सड़क से वाहनों की आवाजाही यथावत जारी है। सिवनी जिले में कल रात्रि से झमाझम बारिश का दौर जारी है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1702610742850068490
3 साल पहले बनाया था साउंडप्रूफ हाईवे
दरअसल, 3 साल पहले ही नेशनल हाईवे-44 पर देश का पहला साउंडप्रूफ हाईवे बनाया गया था। मोहगांव से खवासा के बीच 29 किमी हिस्से में देश का पहला साउंडप्रूफ फोरलेन का बना था। इसका निर्माण नेशनल हाईवेज ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने किया था। यह पेंच टाइगर रिजर्वके बफर एरिया से गुजरता है। इस हाईवे को इस तरह से बनाया गया है, जिससे वन्यप्राणियों को बिल्कुल परेशानी ना हो। ब्रिज के नीचे से जंगली जानवरों के लिए अंडरपास दिए गए हैं।